Punjabi folk singer Gurmeet Bawa Dies: मशहूर पंजाबी लोक गायिका गुरमीत बावा का रविवार को लंबी बीमारी के बाद 77 साल की उम्र में निधन हो गया. सांस लेने में कठिनाई की शिकायत के बाद उन्हें बीते शनिवार शाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. दूरदर्शन में प्रस्तुति के बाद बावा सुर्खियों में आईं थीं. वह राष्ट्रीय टेलीविजन चैनल पर नजर आने वालीं पहली पंजाबी महिला गायिका थीं. गुरमीत बावा लगभग 45 सेकंड तक अपने लंबे 'हेक' के लिए जानी जाती थीं. गुरमीत बावा के पति किरपाल बावा भी पंजाबी लोक गायक हैं.


कोठे गांव में में हुआ था गुरमीत बावा का जन्म


पंजाब के गुरदासपुर जिले के कोठे गांव में 1944 में जन्मीं गुरमीत बावा पंजाब के लोक गीत ''जुगनी'' को गाकर पूरे देश में लोकप्रिय हुईं थीं. गुरमीत बावा को पंजाब सरकार द्वारा राज्य पुरस्कार, पंजाब नाटक अकादमी द्वारा संगीत पुरस्कार, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय देवी अहिल्या पुरस्कार और पंजाबी भाषा विभाग द्वारा शिरोमणि गायिका पुरस्कार सहित कई पुरस्कार मिले थे. गुरमीत बावा के परिवार में उनके पति किरपाल बावा और दो बेटियां गायिका ग्लोरी बावा और सिमरन बावा हैं. उनकी तीसरी बेटी और लोक गायिका रहीं लची बावा की पिछले साल फरवरी में कैंसर से मौत हो गई थी.


पंजाब के मुख्यमंत्री ने जताया दुख


पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने गायक के निधन पर ट्वीट करके दुख व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा ''गुरमीत बावा के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध और दुखी हूं. पंजाबी लोक संगीत में उनका योगदान अमिट है. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं.''



उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा और उच्च शिक्षा भाषाविज्ञान मंत्री परगट सिंह ने भी प्रख्यात लोक गायक के निधन पर दुख व्यक्त किया है. रंधावा ने कहा है कि गुरमीत बावा ने अपनी भावपूर्ण और मधुर आवाज से खुद के लिए एक जगह बनाई और आधी सदी से ज्यादा समय तक पंजाबी लोक संगीत की सेवा की.


वहीं शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल और उनकी पत्नी हरसिमरत कौर ने भी बावा के निधन पर शोक जाहिर किया है. सुखबीर सिंह बादल ने लिखा "महान पंजाबी गायिका श्रीमती गुरमीत बावा जी के निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि. पंजाबी संगीत उद्योग में उनके योगदान और उपलब्धियों को हमेशा याद किया जाएगा. गुरु साहिब दिवंगत आत्मा को शांति और परिवार के सदस्यों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें." इनके अलावा और कई बड़ी हस्तियों ने भी गुरमीत बावा के निधन पर दुख जताया है.


ये भी पढ़ें-


Pathankot Grenade Blast: पंजाब के पठानकोट में आर्मी कैंप के गेट पर ग्रेनेड से हमला, सभी इलाकों में अलर्ट जारी


Good Health Care Tips: खाने में ज्यादा हल्दी डालने से सेहत को हो सकता है ये नुकसान, जानें