Punjab News: पंजाब में शिरोमणि अकाली दल (SAD) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच गठबंधन को लेकर चल रही खबरों पर अब विराम लगता हुआ दिखाई दे रहा है. बीजेपी के साथ दोबारा गठबंधन की चर्चाओं के बीच शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने आज कहा कि उनकी पार्टी का गठबंधन बीएसपी से है तो बीजेपी से एलायंस का सवाल कहां से आ रहा है? बीजेपी से गठबंधन की बात मात्र मीडिया की अटकलें हैं.


वहीं मीटिंग को लेकर उन्होंने कहा कि आज की मीटिंग पार्टी की रूटीन मीटिंग है जो पंजाब के मुद्दों को लेकर है. बुधवार को बादल के साथ हुई बैठक के बाद गठबंधन के सवाल पर अकाली नेता विरसा सिंह वल्टोहा, नेता प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा समेत अन्य नेताओं ने राजनीतिक परिस्थितियों के अनुसार फैसला लेने की बात कही.



गठबंधन पर जाखड़ की भी आई प्रतिक्रिया


पंजाब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ से जब अकाली दल से गठबंधन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने गठबंधन की संभावना से तो इनकार नहीं किया. उन्होंने कहा कि पंजाब में गठबंधन को लेकर फैसला हाईकमान को लेना है. साथ ही उन्होंने कहा कि अब बीजेपी पंजाब में सभी 13 लोकसभा और 117 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी को एकमात्र विकल्प के रूप में स्थापित करेगी. यानि बीजेपी अपने आपको इतना मजबूती स्थिति में खड़ा करेगी कि उसे किसी साथी के सहारे की जरूरत ना पड़े.



गठबंधन की खबरों पर वड़िंग ने साधा था निशाना


अकाली दल-बीजेपी के बीच गठबंधन को लेकर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने दोनों पार्टियों पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि दोनों पार्टियों ने सिर्फ दिखावे के लिए अलग होने का नाटक किया था. बीजेपी कभी भी अकाली दल से अलग नहीं हुई. इनका गठबंधन पहले से ही तय था. आपको बता दें कि पंजाब में शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी ने कई चुनाव एकसाथ लड़े थे. पिछला चुनाव भी दोनों पार्टियों ने साथ ही लड़ा था लेकिन किसान आंदोलन के समय अकाली दल बीजेपी से अलग हो गया था. 


यह भी पढ़ें: Ram Rahim News: रेपिस्ट राम रहीम की बढ़ने वाली हैं मुश्किलें, पैरोल के खिलाफ हाईकोर्ट में दायर हुई याचिका