डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन, पंजाब ने कुछ समय पहले मास्टर कैडर पदों पर भर्तियां निकाली थी. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 4161 पदों को भरा जाना है. पंजाब के युवाओं के लिए इस खबर से जुड़ी ताजा और अच्छी जानकारी ये है कि इन पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी गई है. इसलिए इच्छुक और योग्य होने के बावजूद अगर आप किसी वजह से अब तक अप्लाई न कर पाएं हों तो अब ऐसा कर सकते हैं. पंजाब मास्टर कैडर पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख अब 10 मार्च 2022 कर दी गई है.
ऑनलाइन होंगे आवेदन –
यहां ये भी बताना जरूरी हो जाता है कि पंजाब मास्टर कैडर पदों के लिए होने वाली इस भर्ती के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही किए जा सकते हैं. इसके लिए आपको पंजाब शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता इस प्रकार है - educationrecruitmentboard.com
कौन कर सकता है अप्लाई –
पंजाब शिक्षा विभाग के इन पदों के लिए वे कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने ग्रेजुएशन के साथ ही बीएड की डिग्री ली हो. अगर आयु सीमा की बात करें तो इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष होनी चाहिए. विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस देख सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल –
पंजाब शिक्षा विभाग में निकले इन पदों का विवरण इस प्रकार है. इस विषय में इतने शिक्षकों की आवश्यकता है.
मैथ्स – 912 पद
साइंस – 859 पद
हिंदी – 240 पद
पंजाबी – 534 पद
सोशल साइंस – 633 पद
इंग्लिश – 790
आवेदन शुल्क –
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए है. वहीं आरक्षित वर्ग के लिए शुल्क 500 रुपए तय किया गया है. विस्तार से जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: