PPSC Recruitment 2021: पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन ने Inspector के 320 पदों पर मांगे आवेदन, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई
PPSC Inspector Recruitment 2021: पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन ने कोऑपरेटिव सोसाइटीज के 320 इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती निकाली है, जानिए डिटेल्स.
पंजाब लोक सेवा आयोग ने रिक्रूटमेंट 2021 के अंतर्गत कोऑपरेटिव सोसाइटीज के 320 इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों पर केवल ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हों तो पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन भी कर सकते हैं और इन पदों के बारे में विस्तार से जानकारी भी पा सकते हैं. ऐसा करने के लिए पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – ppsc.gov.in
वेबसाइट पर इस संबंध में विस्तृत नोटिस दिया हुआ है. आवेदन करने के पहले नोटिस ठीक से पढ़ लें. उसके बाद ही अप्लाई करें. जरूरी है कि आप न्यूनतम योग्यताएं पूरी करते हों वरना आवेदन खारित कर दिया जाएगा.
ये भर्तियां कोऑपरेटिव सोसाइटीज (ग्रुप बी), डिपार्टमेंट ऑफ कोऑपरेशन, गवर्नमेंट ऑफ पंजाब के लिए हैं.
कब से शुरू होंगे आवेदन –
यहां ये भी बताना जरूरी हो जाता है कि पीपीएससी के इन पदों पर आवेदन शुरू हो चुके हैं और जल्द ही इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख आने वाली है. इसलिए अगर आप भी इच्छुक हों तो बगैर समय गवाए जल्द से जल्द अप्लाई कर दें. पीपीएससी के कोऑपरेटिव सोसाइटीज इंस्पेक्टर पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 दिसंबर 2021 है.
आयु सीमा -
यहां यह भी बताना जरूरी है कि इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 37 वर्ष तय की गई है. आयु की गिनती 01 जनवरी 2021 से की जाएगी. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट भी मिलेगी.
जहां तक आवेदन शुल्क की बात है तो इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आपको 500 रुपए शुल्क देना होगा. विस्तार से जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
यह भी पढ़ें: