Punjab MILKFED Recruitment 2021: पंजाब स्टेट कोऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फेडरेशन में कई पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख के पहले करें अप्लाई
Punjab Recruitment 2021: मिल्कफेड पंजाब में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक है जल्द कर दें अप्लाई.
![Punjab MILKFED Recruitment 2021: पंजाब स्टेट कोऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फेडरेशन में कई पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख के पहले करें अप्लाई Punjab Sarkari Naukri 2021 in MILKFED for recruitment 2021 for 92 posts last date is approaching apply online at www.verka.coop/career Punjab MILKFED Recruitment 2021: पंजाब स्टेट कोऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फेडरेशन में कई पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख के पहले करें अप्लाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/16/8e374ecb4d949f474f215c0e1160a533_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पंजाब में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए पंजाब स्टेट कोऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फेडरेशन लिमिटेड रोजगार का अच्छा अवसर लेकर आया है. यहां विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. मिल्कफेड ने स्टेट की बहुत सी मिल्क डेयरी और यूनिट्स में नियुक्ति के लिए ये रिक्रूटमेंट ड्राइव चलायी है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 92 पद भरे जाएंगे. इसके अंतर्गत डिफरेंट स्ट्रीम्स में सीनियर एग्जीक्यूटिव और असिस्टेंट मैनेजर के पद भरे जाएंगे.
वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे मिल्कफेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले ऑफीशियल वेबसाइट पर दिया नोटिस जरूर देख लें और ये भी चेक कर लें कि आप सभी अर्हताएं पूरी करते हों, उसके बाद आवेदन करें. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है - www.verka.coop/career
जरूरी सूचना –
मिल्कफेड में निकले इन पदों के लिए आवेदन नवंबर माह में शुरू हुए थे. अब इनके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख काफी निकट आ गई है. इसलिए बगैर समय गवाए जल्द से जल्द अप्लाई कर दें. इनके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 दिसंबर 2021 है. वहीं आवेदन शुल्क 22 दिसंबर 2021 तक जमा किया जा सकता है.
वैकेंसी विवरण –
एएम (एचआर) - 05 पद
एएम (सिविल इंजीनियरिंग) – 07 पद
एएम (सिस्टम और एमआईएस)- 09 पद
एएम (मार्केटिंग) - 04 पद
एएम (गुणवत्ता आश्वासन) – 08 पद
एएम (उत्पादन) – 10 पद
पूर्वाह्न (खरीद) – 04 पद
एएम (पशुपालन) – 05 पद
वरिष्ठ कार्यकारी (वित्त और लेखा) -15 पद
वरिष्ठ कार्यकारी (विपणन)- 25 पद
योग्यता –
इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार भिन्न है जो नोटिस से चेक कर सकते हैं. जहां तक बात आयु सीमा की है तो आयु सीमा 18 से 45 वर्ष तय की गई है.
इसके लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए है और सेलेक्शन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से होगा. सेलेक्शन होने पर कैंडिडेट को महीने के 20,000 से 40,000 हजार रुपए तक पद के अनुसार मिलेंगे. विस्तार से यहां देखें.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)