Chandigarh Job News: चंडीगढ़ में जूनियर टीचर पदों पर निकली वैकेंसी, कल से शुरू होंगे आवेदन, जानें सभी जरूरी डिटेल्स
Chandigarh JBT Bharti 2022: चंडीगढ़ में सर्व शिक्षा अभियान के तहत जूनियर बेसिक ट्रेनिंग टीचर पदों को भरा जाएगा. इनके लिए आवेदन कल यानी 15 सितंबर 2022 से शुरू होंगे.
SSA Chandigarh JBT Primary Teacher Recruitment 2022: समग्र शिक्षा, चंडीगढ़ (Samagra Shiksha Chandigarh) में जूनियर बेसिक ट्रेनिंग कैंडिडेट्स यानी प्राइमरी टीचर पदों (Junior Basic Training, JBT) पर भर्ती निकली है. वे कैंडिडेट्स जो एसएसए चंडीगढ़ के इन पदों (Chandigarh Primary Teacher Recruitment 2022) पर आवेदन करने के इच्छुक हों, वे कल यानी 15 सितंबर 2022 दिन गुरुवार से इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ये भी जान लें कि इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन हो सकते हैं. इसके लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा - ssa.chd.nic.in
ये है लास्ट डेट –
सीएसए चंडीगढ़ के प्राइमरी टीचर पदों (SSA Chandigarh Primary Teacher Recruitment 2022) पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 06 अक्टूबर 2022 है. आवेदन कल से शुरू होंगे और अक्टूबर महीने की 6 तारीख तक चलेंगे. ये पद कांट्रैक्ट बेसिस पर हैं जिन पर सेलेक्ट होने पर आपको महीने के 29,200 रुपए सैलरी मिलेगी. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 158 पद भरे जाएंगे.
महत्वपूर्ण तारीखें –
- ऑनलाइन एप्लीकेशन शुरू होने की तारीख – 15 सितंबर 2022
- ऑनलाइन एप्लीकेशन भरने की अंतिम तारीख – 06 अक्टूबर 2022
- फीस जमा करने की अंतिम तारीख – 10 अक्टूबर 2022
- एसएसए चंडीगढ़ जेबीटी परीक्षा आयोजन की तारीख – अभी घोषित होगी.
कितना है आवेदन शुल्क –
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपए शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 500 रुपए तय किया गया है.. इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. लिखित परीक्षा की तारीख जल्द ही जारी होगी.
कौन है आवेदन के लिए योग्य –
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट संबंधित विषय में ग्रेजुएट हो, साथ ही उसने डीएलएड परीक्षा भी पास की हो. इन पदों के लिए आयु सीमा 21 से 37 साल तय की गई है. आरक्षित श्रेणी को नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI