SSA Chandigarh TGT Recruitment 2022 Last Date To Apply Today: चंडीगढ़ (Chandigarh) में कुछ समय पहले सर्व शिक्षा अभियान (Chandigarh Sarva Shiksha Abhiyan) के तहत टीचर्स के पद भर्तियां निकली थी. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों (Chandigarh SSA Recruitment 2022) के लिए आवेदन करने के इच्छुक होने के बावजूद अभी तक अप्लाई न कर पाए हों, वे आज के आज फॉर्म भर सकते हैं. आज यानी 03 अक्टूबर 2022 दिन सोमवार इन पदों (Chandigarh Sarkari Naukri) पर आवेदन करने की अंतिम तारीख है. आवेदन शुरू होंगे 12 सितंबर 2022 से और इन पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट है 03 अक्टूबर 2022.
भरे जाएंगे इतने पद –
एसएसए चंडीगढ़ में निकले इन पदों (SSA Chandigarh TGT Recruitment 2022) पर कांट्रैक्ट के आधार पर भर्ती होगी. इन विषयों के शिक्षकों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं – टीजीटी-अंग्रेजी: 17 पद
- टीजीटी हिंदी: 03 पद
- टीजीटी पंजाबी: 02 पद
- टीजीटी गणित: 17 पद
- टीजीटी साइंस (नॉन मेडिकल): 31 पद
- टीजीटी साइंस (मेडिकल): 04 पद
- टीजीटी सामाजिक अध्ययन: 16 पद
ऑनलाइन करें अप्लाई –
चंडीगढ़ एसएसए के इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन हो सकते हैं. ऐसा करने के लिए कैंडिडेट्स को इस ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा – ssa.chd.nic.in इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर के कुल 90 पदों पर भर्ती होगी.
कौन कर सकता है अप्लाई –
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट संबंधित विषय में ग्रेजुएट हो, उसने बीएड किया हो साथ ही वो सीटीईटी पास भी होना चाहिए. इन पदों के लिए आयु सीमा 21 से 37 साल तय की गई है. आरक्षित श्रेणी को नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
कितना है आवेदन शुल्क –
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपए शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 500 रुपए तय किया गया है. आधिकारिक वेबसाइट पर जानें के लिए यहां क्लिक करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI