Chandigarh Teachers Recruitment 2022 Interview Dates: चंडीगढ़ शिक्षा विभाग (Chandigarh Education Department) ने चंडीगढ़ (Chandigarh Teachers Recruitment 2022) के बहुत से स्कूलों में टीचर पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार की तारीखें घोषित कर दी हैं. चंडीगढ़ एजुकेशन विभाग ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया है कि शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार 14 और 15 फरवरी 2022 के दिन आयोजित किए जाएंगे. पंजाब प्रतिनियुक्ति कोटा विभाग (Department of Punjab Deputation Quota) में लेक्चरर कैडर में 15 पदों पर भर्ती होनी है. इन 15 पदों को भरने के लिए 64 कैंडिडेट्स को चुना गया है. अब इन कैंडिडेट्स का साक्षात्कार होगा जिसके आधार पर उनका चयन किया जाएगा.


साक्षात्कार के लिए ये है वैन्यू –


टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इन चुने हुए शिक्षकों को साक्षात्कार के लिए सेक्टर 42 की रूसा (RUSA) ब्रांच में सुबह दस बजे पहुंचना होगा. दरअसल चंडीगढ़ एजुकेशन विभाग ने कुछ समय पहले ये पाया कि यहां पर एक लंबे समय से शिक्षकों की कमी है और अब इस स्थिति को सुधारने के लिए कदम उठाया जा रहा है.


पंजाब से डेप्यूटेशन पर आने वाले शिक्षकों का 14 व 15 फरवरी को साक्षात्कार सुनिश्चित किया गया है ताकि पंजाब डेप्यूटेशन कोटा की पूर्ति की जा सके.


दोनों राज्यों से आते हैं शिक्षक –


चंडीगढ़ पंजाब और हरियाणा दोनों की राजधानी है इसलिए यहां दोनों राज्यों से शिक्षक डेप्यूटेशन पर आते हैं. पंजाब और हरियाणा के डेप्यूटेशन टीचर्स का कोटा 150 से ज्यादा है, जिसके लिए 40 प्रतिशत टीचर्स हरियाणा से और 60 प्रतिशत पंजाब से आते हैं. डेप्यूटेशन के इन टीचर्स का कार्यकाल तीन साल का होता है जिसके बाद उन्हें अपने राज्य वापस जाना होता है.


यह भी पढ़ें:


RSMSSB Recruitment 2022: राजस्थान में निकले Computer Instructor के बंपर पदों के लिए जारी हुआ ये जरूरी नोटिस, आवेदन से पहले जरूर पढ़ लें 


MP Board Exams 2022: इन तारीखों पर होगी मध्य प्रदेश बोर्ड नौंवी और ग्यारहवीं की परीक्षा, जारी हुआ परीक्षा शेड्यूल