Punjab Master Cadre Recruitment 2022: पंजाब में शिक्षक (Punjab Teacher Recruitment 2022) के पदों पर नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए पंजाब शिक्षा विभाग (Punjab Education Department) ने बंपर वैकेंसीज निकाली हैं. इस रिक्रूटमेंट डाइव के माध्यम से कुल 4161 पदों को भरा जाएगा. वे कैंडिडेट जो पंजाब एजुकेशन डिपार्टमेंट (Punjab Master Cadre Recruitment 2022) ने इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे पंजाब शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है - educationrecruitmentboard.com
आगे बढ़ी थी अंतिम तारीख –
यहां ये भी बताना जरूरी हो जाता है कि पंजाब मास्टर कैडर पदों के लिए ये भर्ती प्रक्रिया काफी समय से चल रही है. यही नहीं इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख भी आगे बढ़ाई गई है. पहले इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 जनवरी थी जिसे आगे बढ़ाकर 10 मार्च 2022 कर दिया गया है. इसलिए अब तक अप्लाई न किया हो तो अब कर दें.
किस विषय के कितने पद –
गणित – 912 पद
साइंस - 859 पद
हिंदी- 240 पद
पंजाबी – 534 पद
सोशल साइंस – 633 पद
अंग्रेजी - 790 पद
शैक्षिक योग्यता –
इन पदों के लिए वे कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने ग्रेजुएशन के साथ ही बीएड की डिग्री ली हो. आयु सीमा की बात करें तो इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क –
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए है. वहीं आरक्षित वर्ग के लिए शुल्क 500 रुपए तय किया गया है. विस्तार से जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें:
UP Job Alert: यूपी पुलिस में 12वीं पास के लिए निकली बंपर भर्तियां, आवेदन के लिए बचे हैं इतने दिन