पंजाब के जल आपूर्ति और स्वच्छता विभाग में कुछ समय पहले भर्तियों का विज्ञापन प्रकाशित हुआ था. इस विभाग में रिक्रूटमेंट 2022 के अंतर्गत 88 अलग-अलग पदों पर वैकेंसी निकली है. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कम्यूनिटी डेवलेपमेंट स्पेशलिस्ट, इंफॉर्मेशन एजुकेशन एंड कम्यूनिकेशन स्पेशलिस्ट और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर कम कम्यूनिटी फैसिलिटेटर के पद भरे जाने हैं. ये भर्तियां विज्ञापन संख्या Admin/DWSS/01 के अंतर्गत निकली हैं.


अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हों तो डीडब्ल्यूएसएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 06 जनवरी 2022 से शुरू हो गई है. आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है - www.govt.thapar.edu ये भी जान लें कि इन पदों पर अप्लाई करने की अंतिम तारीख 27 जनवरी 2022 है.


आवेदन शुल्क -


इन पदों पर आवेदन करने के लिए एससी/एसटी/बीसी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 500 रुपए शुल्क देना होगा. जबकि बाकी सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 1000 रुपए शुल्क भरना होगा. पेमेंट ऑनलाइन ही होगा.


सैलरी –


इन पदों पर चयनित होने पर सैलरी पद के अनुसार मिलेगी. जैसे कम्यूनिटी डेवलेपमेंट स्पेशलिस्ट पद और इंफॉर्मेशन एजुकेशन एंड कम्यूनिकेशन स्पेशलिस्ट पद पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के बीस हजार रुपए सैलरी मिलेगी. जबकि ब्लॉक कोऑर्डिनेटर कम कम्यूनिटी फैसिलिटेटर पद पर चयनित होने पर 15,000 रुपए सैलरी दी जाएगी.


वैकेंसी विवरण –


कम्यूनिटी डेवलेपमेंट स्पेशलिस्ट – 13 पद


इस पद के लिए कैंडिडेट का सोशल वर्क में पीजी करने के साथ ही दो साल का अनुभव जरूरी है.


इंफॉर्मेशन एजुकेशन एंड कम्यूनिकेशन स्पेशलिस्ट – 20 पद


इस पद के लिए कैंडडिडेट का मास क्यूनिकेशन/जर्नलिज्म में पीजी करना जरूरी है साथ ही उसे दो साल का काम का अनुभव होना चाहिए.


ब्लॉक कोऑर्डिनेटर कम कम्यूनिटी फैसिलिटेटर – 13 पद


इन पदों पर ग्रेजुएशन किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं जिन्हें वॉटर और सेनिटेशन सेक्टर में कम से कम एक साल काम करने का अनुभव हो. सभी पदों के कैंडिडेट ने पंजाबी एक विषय के तौर पर पढ़ी हो ये जरूरी है. यहां देखें नोटिस.


यह भी पढ़ें:


उत्तर प्रदेश बिजली विभाग में निकली है बंपर भर्ती, जानें -एज लिमिट, सैलरी और अप्लाई करने का तरीका 


UP Police Recruitment 2022: यूपी पुलिस में जल्द होगी कॉन्सटेबल के 26 हजार से अधिक पदों पर सीधी भर्ती, बोर्ड ने भर्ती प्रक्रिया के आयोजन के लिए आमंत्रित किए टेंडर