Haryana HPSC ADO Recruitment 2022: हरियाणा (Haryana) के युवाओं के लिए गवर्नमेंट जॉब (Haryana Government Job) का बढ़िया मौका सामने आया है. यहां एग्रीकल्चर डेवलेपमेंट ऑफिसर पदों (Haryana Agriculture Development Officer Posts) पर बंपर नौकरियां निकली हैं. इन पदों (Haryana Sarkari Naukri) पर आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है. आवेदन शुरू होंगे 29 जून 2022 से और इन पदों (HPSC ADO Bharti 2022) पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 19 जुलाई 2022 है. ये वैकेंसीज विज्ञापन संख्या 14/2022 और 15/2022 के अंतर्गत निकली हैं. ये भर्तियां ग्रुप बी (HPSC Group B Recruitment 2022) के अंडर आती हैं जिन पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को पे लेवल 6 के हिसाब से सैलरी मिलेगी.
वैकेंसी डिटेल –
एचपीएससी में निकले एडीओ पदों (Haryana HPSC ADO Recruitment 2022) का डिटेल इस प्रकार है. यहां सॉयल कंजर्वेशन/सॉयल सर्वे ग्रुप बी के अंतर्गत 100 पद और एग्रीकल्चर एंड फार्मर्स वेलफेयर डिपार्टमेंट (एडमिनिस्ट्रेटिव कैडर) के अंतर्गत 600 पदों पर वैकेंसीज निकली हैं.
कौन कर सकता है अप्लाई –
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स का एग्रीकल्चर या एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में बीएससी करना अनिवार्य है. इसके साथ ही कैंडिडेट ने मैट्रिक तक संस्कृत या हिंदी पढ़ी हो ये भी जरूरी है. इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 42 वर्ष तय की गई है. आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट मिलेगी.
कितना है आवेदन शुल्क –
इन पदों के लिए आवेदन शुल्क जनरल कैटेगरी के लिए 1000 रुपए है. जबकी बाकी श्रेणियों के लिए शुल्क 250 रुपए है. सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 35,400 रुपए से लेकर 1,12,400 रुपए तक सैलरी मिलेगी. 14/2022 नोटिस देखने के लिए इस लिंक पर जाएं और 15/2022 नोटिस देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI