Haryana HPSC ADO Recruitment 2022: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC Recruitment 2022) ने कृषि विकास अधिकारी पदों (HPSC ADO Recruitment 2022) पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों (Haryana Agiculture Development Officer Recruitment 2022) के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों, वे बताए गए प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले अप्लाई कर दें. ये भी जान लें कि इन पदों (Haryana Sarkari Naukri) पर आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं. आवेदन शुरू होंगे 27 मई 2022 से और इन पदों (Haryana Government Job) पर अप्लाई करने की अंतिम तारीख है 16 जून 2022.


इस वेबसाइट से करें अप्लाई –


हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के एग्रीकल्चर डेवलेपमेंट ऑफिसर पदों (Haryana HPSC ADO Recruitment 2022) पर अप्लाई करने के लिए आपको एचपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – hpsc.gov.in


ये भी जान लें कि आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे और इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (Haryana Agriculture Development Officer Bharti 2022) के माध्यम से कुल 20 पद भरे जाएंगे.


कौन कर सकता है अप्लाई –


इन पदों के लिए वे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिनके पास एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में बैचलर्स की डिग्री हो. इसे साथ ही जिन्होंने मैट्रिक तक संस्कृत या हिंदी पढ़ी हो. या 12वीं/बीए/एमए में हिंदी एक विषय के तौर पर पढ़ी हो.


इन पदों के लिए आयु सीमा 21 से 42 वर्ष तय की गई है. आरक्षित श्रेणी को ऊपरी आयु सीमा में नियम के अनुसार छूट मिलेगी.


कैसे होगा चयन –


हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के इन पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन परीक्षा के माध्यम से होगा. इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि महिला कैंडिडेट्स, एससी, ईएसएम, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 250 रुपए शुल्क देना होगा. नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


PSSSB Bharti 2022: पंजाब में एक्साइज और टैक्सेशन इंस्पेक्टर पदों पर निकली भर्ती, रखते हैं ये योग्यता तो इस तारीख के पहले करें अप्लाई 


UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की रिजल्‍ट डेट पर Latest Update क्या है, किस तारीख तक जारी हो सकता है पर‍िणाम? जानें 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI