Haryana Job Alert: हरियाणा के इस विभाग में 1076 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन के लिए बचे हैं इतने दिन, जल्दी करें मौका छूट न जाए
HSSPP Bharti 2022: हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने 1076 पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन की लास्ट डेट पास है, अब तक न किया हो तो अब कर दें अप्लाई.
![Haryana Job Alert: हरियाणा के इस विभाग में 1076 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन के लिए बचे हैं इतने दिन, जल्दी करें मौका छूट न जाए Punjab Sarkari Naukri Haryana Sarkari Naukri HSSPP Recruitment 2022 1076 Educational Volunteer Special Educator Posts centa.org Haryana Job Alert: हरियाणा के इस विभाग में 1076 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन के लिए बचे हैं इतने दिन, जल्दी करें मौका छूट न जाए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/04/f6b2f94fd17a4f589b09112e0f6e3580_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana HSSPP Recruitment 2022: हरियाणा (Haryana) में सरकारी नौकरी (Government Job) पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. यहां हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद (Haryana School Shiksha Pariyojna Parishad Bharti 2022) ने स्पेशल एजुकेटर (Haryana Special Educator) और एजुकेशन वॉलेंटियर्स (Haryana Education Volunteer) के पदों पर बंपर भर्ती (HSSPP Recruitment 2022) निकाली है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 1076 पद भरे जाएंगे. इनमें से एजुकेशन वॉलेंटियर के 797 पद हैं और एजुकेशन वॉलेंटियर के 297 पद शामिल हैं. ये पद समग्र शिक्षा (Samagra Shiksha) के अंतर्गत निकले हैं.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई –
हरियाणा के स्पेशल एजुकेटर और एजुकेशन वॉलेंटियर्स (Haryana HSSPP Special Educator & Education Volunteer Recruitment 2022) पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को सेंटर फॉर टीचर एक्रिडेशन (CENTA) की वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए सीईएनटीए की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – centa.org
ये है लास्ट डेट –
इन पदों पर आवेदन करने के लिए लास्ट डेट अलग-अलग है. एजुकेशन वॉलेंटियर पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 11 जुलाई 2022 है. जबकि स्पेशल एजुकेटर पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स के पास 15 जुलाई 2022 तक का समय है.
कौन है आवेदन के लिए योग्य –
ईवी पदों के लिए बीएड/जेबीटी किए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. परीक्षा 18 जुलाई के दिन आयोजित होगी. सेंटर कैंडिडेट ने जो चुना है वही होगा. पेपर एक घंटे का होगा जिसमें एमसीक्यू टाइप प्रश्न आएंगे. सभी प्रश्न हिंदी में होंगे केवल उन प्रश्नों को छोड़कर जो कैंडिडेट की इंग्लिश टेस्ट करने के लिए पूछे जाएंगे.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)