Haryana SSC Re-starts Registration Process For CET 2022 Exam: हरियाणा (Haryana) में सरकारी नौकरी (Haryana Government Job) पाने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने कॉमन एलिजबिलिटी टेस्ट सीईटी (HSSC CET 2022) के लिए फिर से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. वे कैंडिडेट्स जो अधिक आयु सीमा की वजह से आयोग के पिछले आदेश के मुताबिक आवेदन करने के लिए अयोग्य घोषित हो गए थे, वे अब अप्लाई कर सकते हैं. आयोग ने आयु सीमा की छूट बरकरार रखने का फैसला किया है. ऐसा ग्रुप डी पदों (Haryana Sarkari Naukri) के लिए किया गया है. ऐसे कैंडिडेट्स अब इस बढ़ी तारीख तक अप्लाई कर सकते हैं.


इस तारीख तक करें अप्लाई –


हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (Haryana SSC CET Exam 2022) द्वारा सीईटी परीक्षा के लिए आवेदन (Haryana CET 2022 Registrations) की अंतिम तिथि अब 31 मई 2022 कर दी गई है. इसके साथ ही आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 06 जून 2022 कर दी गई है.


जरूरी वेबसाइट्स –


हरियाणा एसएससी के इन पदों के विषय में किसी भी प्रकार की जानकारी विस्तार से पाने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जान होगा - csharyana.gov.in/en-us/ वहीं आवेदन करने के लिए इस ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा - onetimeregn.haryana.gov.in इसके अलावा कहीं और से अप्लाई न करें.


कौन कर सकता है आवेदन –


हरियाणा एसएससी की सीईटी परीक्षा के माध्यम से मोटे तौर पर करीब 50 हजार पद भरे जाएंगे. इनके लिए 10, 12 पास और स्नातक किए कैंडिडेट्स तक पद के हिसाब से आवेदन कर सकते हैं. जहां तक आयु सीमा की बात है तो ये 18 से 42 साल तय की गई है. जिसमें आरक्षित श्रेणी को ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी.


नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


UGC NET 2021, 2022: यूजीसी ने NET परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट आगे बढ़ाई, अब इस तारीख तक करें अप्लाई 


JMI UPSC Coaching: जामिया ने फ्री UPSC कोचिंग के लिए आमंत्रित किए आवेदन, इस तारीख के पहले करें अप्लाई, जानें- कब होगी प्रवेश परीक्षा 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI