NHPC Limited Recruitment 2022: एनएचपीसी ने Junior Engineer के पदों पर निकाली भर्ती, महीने के एक लाख तक कमाने का बढ़िया मौका
NHPC JE Recruitment 2022: एनएचपीसी लिमिटेड ने जूनियर इंजीनियर के 133 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. जानिए क्या है अप्लाई करने की अंतिम तारीख.
एनएचपीसी लिमिटेड हरियाणा ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती निकाली है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 133 पद भरे जाएंगे. वे कैंडिडेट्स जो एनएचपीसी के इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हों वे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. ये भी जान लें कि इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया कल यानी 31 जनवरी से शुरू हुई है और इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 21 फरवरी 2022 है. अंतिम तिथि के पहले आवेदन कर दें वरना एप्लीकेशन स्वीकार नहीं होंगे.
ये भी जान लें कि आवेदन केवल ऑनलाइन ही किए जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए एनएचपीसी की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – nhpcindia.com
वैकेंसी विवरण –
एनएचपीसी में निकले जूनियर इंजीनियर पदों का विवरण इस प्रकार है.
जूनियर इंजीनियर (सिविल) – 68 पद
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) – 34 पद
जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) – 31 पद
योग्यता –
इन पदों के लिए वे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिनके पास संबंधित इंजीनियरिंग ब्रांच में मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ फुल टाइम रेग्यूलर डिप्लोमा हो. बिना डिप्लोमा के बीई या बीटेक किए कैंडिडेट आवेदन नहीं कर सकते.
जहां तक आयु सीमा की बात है तो इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तय की गई है. इन पदों पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को देश के साथ ही विदेश में भी पोस्टिंग दी जा सकती है.
सेलेक्शन प्रॉसेस –
इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. ये परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन टेस्ट के रूप में होगी. जिन कैंडिडेट्स का सेलेक्शन होगा उन्हें ही नौकरी मिलेगी.
शुल्क –
इन पदों के लिए आवेदन शुल्क सामान्य, ईडब्लयूएस और ओबीसी कैटेगरी के लिए 295 रुपए है. वहीं आरक्षित श्रेणी को कोई शुल्क नहीं देना है. विस्तार से जानने के लिए ये नोटिस देखें या आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
यह भी पढ़ें: