Punjab PPSC Naib Tehsildar Result 2022 Out: पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) ने नायब तहसीलदार रिक्रूटमेंट एग्जाम 2022 (PPSC Naib Tehsildar Recruitment Exam 2022) के नतीजे घोषित कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने पीपीएससी की ये परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट (PPSC Naib Tehsildar Result 2022) चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन (Punjab Sarkari Naukri) की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – ppsc.gov.in पंजाब पीएससी ने ये एग्जाम 22 मई 2022 के दिन आयोजित किया था.


रिजल्ट में देखें प्रोविजनली सेलेक्टेड कैंडिडेट्स की सूची –


पंजाब सरकार (Government Of Punjab) के राजस्व और पुनर्वास विभाग (Punjab Revenue and Rehabilitation Department) में नायब तहसीलदार (Punjab Naib Tehsildar) के कुल 78 रिक्त पदों को भरने के लिए ये भर्ती अभियान चलाया जा रहा है. आयोग द्वारा प्रोविजनल रूप से शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर की एक सूची जारी की गई है.


क्या दिया है नोटिस में –


इस बाबत जारी नोटिस में दिया है कि “चयनित उम्मीदवारों को अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र सभी पात्रता दस्तावेजों की एक प्रति के साथ 14 सितंबर तक ईमेल के माध्यम से naibtehsildarsp@gmail.com पर या पीपीएससी के कार्यालय में जमा करना होगा, ऐसा नहीं करने पर उक्त पदों के लिए उनकी उम्मीदवारी रद्द होगी."


ऐसे देखें रिजल्ट –



  • रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ppsc.gov.in पर.

  • यहां Public Notice कॉलम में Announcements सेक्शन के अंतर्गत एक कॉलम दिया होगा जिस पर लिखा होगा – Naib Tehsildar Link. इस पर क्लिक करें.

  • इतना करते ही मेरिट लिस्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.

  • यहां से इसे डाउनलोड कर लें, रिजल्ट चेक करें और चाहें तो एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

  • अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.


रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


RPSC Exams 2022: आरपीएससी ने जारी की विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की तारीख, जानें किस डेट पर होगा कौन सा एग्जाम


DU COL Admissions 2022: डीयू के सर्टिफिकेट कोर्सेस में इस तारीख तक करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन, यहां जानें सभी जरूरी डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI