PPSC Answer Key 2022: पंजाब लोक सेवा आयोग ने जारी की प्रिंसिपल ग्रुप ए परीक्षा की आंसर-की, इस तारीख के पहले करें आपत्ति
PPSC Principal Answer Key 2022: पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन ने प्रिंसिपल ग्रुप ए कांपटीटिव एग्जाम 2022 की आंसर-की जारी कर दी है. इन आसान स्टेप्स से करें डाउनलोड.
Punjab PPSC Principal Group – A Exam 2022 Answer Key Out: पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) ने प्रिंसिपल ग्रुप ए कांपटीटिव एग्जाम (Punjab Principal Group A Competitve Exam 2022) की आंसर-की जारी कर दी है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने पीपीएससी की ये परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से आंसर-की (PPSC Principal Group A Competitive Exam 2022 Answer Key) चेक कर सकते हैं साथ ही डाउनलोड भी कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन (Punjab Government Job) की ऑफीशियल वेबसाइट का एड्रेस है – ppsc.gov.in
इस तारीख के पहले करें आपत्ति –
आंसर-की के साथ क्वैश्चन पेपर के सेट जिसमें सेट ए, बी, सी और डी शामिल हैं भी रिलीज हुए हैं. ये भी जान लें कि इन आंसर-कीज पर आपत्ति 28 जुलाई 2022 रात 11.59 के पहले तक की जा सकती है. ऑब्जेक्शन के लिए विंडो खोल दी गई है. अगर कमीशन आपत्ति सही होने पर कोई प्रश्न हटाता है तो उसके लिए सभी कैंडिडेट्स को 4 अंक दिए जाएंगे. भले उन्होंने प्रश्न किया हो या नहीं.
ऐसे डाउनलोड करें आंसर – की –
- आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ppsc.gov.in पर.
- यहां Announcements सेक्शन के अंतर्गत ये लिंक दिया होगा - “Public Notice Regarding Objections In The Answer Key For Recruitment To 119 Posts Of Principal Group-A In The Department Of School Education Govt Of Punjab Updated 24-07-2022” इस पर क्लिक करें.
- इसके बाद जो पेज खुले उस पर Answer Key जिसमें सारे सेट हों, के लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपनी जरूरत के सेट पर क्लिक करें और सबमिट कर दें.
- इतना करते ही आंसर-की आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.
- यहां से आंसर-की डाउनलोड करें और भविष्य के लिए संभालकर रख लें.
- यहीं ऑब्जेक्शन के लिए भी लिंक दिया होगा, बताए गए प्रारूप में आपत्ति करें और सबमिट कर दें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI