PPSC Recruitment 2022: पंजाब में निकले Building Inspector के पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी, जानें ताजा अपडेट
Punjab Government Job: पंजाब में निकले बिल्डिंग इंस्पेक्टर के 157 पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है. अब इन पदों के लिए कल यानी 28 जुलाई तक अप्लाई किया जा सकता है.
![PPSC Recruitment 2022: पंजाब में निकले Building Inspector के पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी, जानें ताजा अपडेट Punjab Sarkari Naukri PPSC Recruitment 2022 for 157 Building Inspector Group B posts last date today to apply extended till 28 July at ppsc.gov.in PPSC Recruitment 2022: पंजाब में निकले Building Inspector के पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी, जानें ताजा अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/20/64a3d82859760ceb46a1fbafc386d6ad1658302133_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PPSC Building Inspector Recruitment 2022 Last Date To Apply Extended: पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC Recruitment 2022) के बिल्डिंग इंस्पेक्टर पदों (Punjab Building Inspector Recruitment 2022) पर अप्लाई करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है. अब इन पदों (PPSC Building Inspector Recruitment 2022) पर कल यानी 28 जुलाई 2022 दिन गुरुवार तक अप्लाई किया जा सकता है. वे कैंडिडेट्स जो इच्छुक होने के बावजूद किसी कारण से अब तक अप्लाई न कर पाए हों, वे कल के पहले आवेदन कर सकते हैं. दोबारा ये मौका उन्हें नहीं मिलेगा. एप्लीकेशन लिंक फिर से खोल दिया गया है.
केवल ऑनलाइन होंगे आवेदन -
पीपीएससी के बिल्डिंग इंस्पेक्टर पदों (Punjab PPSC Building Inspector Recruitment 2022) पर आवेदन केवल ऑनलाइन हो सकते हैं. इसके लिए आपको पंजाब लोक सेवा आयोग की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका पता है – ppsc.gov.in इन पदों पर सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा.
इतनी होगी सैलरी –
पीपीएससी के इन पदों पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 35,400 रुपए सैलरी मिलेगी. इनकी नियुक्ति गवर्नमेंट ऑफ पंजाब के लोकल गवर्नमेंट डिपार्टमेंट्स में होगी.
इतना है आवेदन शुल्क और ऐसा होगा परीक्षा प्रारूप –
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 1500 रुपये शुल्क देना होगा. आरक्षित श्रेणी को शुल्क में छूट मिलेगी. इन पदो के लिए हुई लिखित परीक्षा में 480 अंकों के कुल 120 प्रश्न आएंगे. इनके लिए कोई साक्षात्कार आयोजित नहीं होगा.
कौन है आवेदन के लिए योग्य -
पीपीएससी के बिल्डिंग इंस्पेक्टर पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से आर्किटेक्चर या आर्किटेक्चर असिस्टेंटशिप में डिप्लोमा होना चाहिए. इसके साथ ही कैंडिडेट ने मैट्रिक तक पंजाबी पढ़ी हो ये भी जरूरी है. इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 37 वर्ष तय की गई है.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)