PPSC Building Inspector Recruitment 2022 Last Date To Apply Extended: पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC Recruitment 2022) के बिल्डिंग इंस्पेक्टर पदों (Punjab Building Inspector Recruitment 2022) पर अप्लाई करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है. अब इन पदों  (PPSC Building Inspector Recruitment 2022) पर कल यानी 28 जुलाई 2022 दिन गुरुवार तक अप्लाई किया जा सकता है. वे कैंडिडेट्स जो इच्छुक होने के बावजूद किसी कारण से अब तक अप्लाई न कर पाए हों, वे कल के पहले आवेदन कर सकते हैं. दोबारा ये मौका उन्हें नहीं मिलेगा. एप्लीकेशन लिंक फिर से खोल दिया गया है.


केवल ऑनलाइन होंगे आवेदन -
पीपीएससी के बिल्डिंग इंस्पेक्टर पदों (Punjab PPSC Building Inspector Recruitment 2022) पर आवेदन केवल ऑनलाइन हो सकते हैं. इसके लिए आपको पंजाब लोक सेवा आयोग की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका पता है – ppsc.gov.in इन पदों पर सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा.


इतनी होगी सैलरी –
पीपीएससी के इन पदों पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 35,400 रुपए सैलरी मिलेगी. इनकी नियुक्ति गवर्नमेंट ऑफ पंजाब के लोकल गवर्नमेंट डिपार्टमेंट्स में होगी.


इतना है आवेदन शुल्क  और ऐसा होगा परीक्षा प्रारूप –
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 1500 रुपये शुल्क देना होगा. आरक्षित श्रेणी को शुल्क में छूट मिलेगी. इन पदो के लिए हुई लिखित परीक्षा में 480 अंकों के कुल 120 प्रश्न आएंगे. इनके लिए कोई साक्षात्कार आयोजित नहीं होगा.


कौन है आवेदन के लिए योग्य -
पीपीएससी के बिल्डिंग इंस्पेक्टर पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से आर्किटेक्चर या आर्किटेक्चर असिस्टेंटशिप में डिप्लोमा होना चाहिए. इसके साथ ही कैंडिडेट ने मैट्रिक तक पंजाबी पढ़ी हो ये भी जरूरी है. इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 37 वर्ष तय की गई है.


यह भी पढ़ें:


CBSE Re-evaluation 2022: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट के रीइवैल्युएशन के लिए आज से शुरू हुए आवेदन, जानें – स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस 


Delhi NCWEB Admission 2022: दिल्ली एनसीवेब में एडमिशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, यहां देखें नई लास्ट डेट 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI