Punjab PSSSB Clerk Typing Test Admit Card 2022 Released: पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने पंजाब क्लर्क परीक्षा (Punjab Clerk Exam) के टाइपिंग टेस्ट (PSSSB Clerk Typing Test) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. ये एडमिट कार्ड (PSSSB Clerk Typing Test Admit Card) क्लर्क, क्लर्क आईटी और क्लर्क एकाउंट्स पदों (Punjab Governemnt Job) के लिए रिलीज हुए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्हें पीएसएसएसबी की ये परीक्षा देनी है, वे पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए पीएसएसएसबी की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – ssb.punjab.gov.in
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड –
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ssb.punjab.gov.in पर.
- यहां Current News सेक्शन के अंतर्गत एडमिट कार्ड का लिंक दिया होगा, उस पर क्लिक करें.
- ऐसा करने पर जो पेज खुले उस पर Download Admit Card लिंक पर जाएं.
- यहां एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि जो भी डिटेल मांगे जा रहे हों, वे एंटर करें और सबमिट का बटन दबा दें.
- इतना करते ही पीएसएसएसबी क्लर्क टाइपिंग टेस्ट का एडमिट कार्ड आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
- इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से 400 से अधिक पद भरे जाएंगे.
इस डायरेक्ट लिंक से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है. ये भी जान लें कि पंजाब क्लर्क टाइपिंग टेस्ट का आयोजन 22 जुलाई 2022 से किया जाएगा. जिन कैंडिडेट्स ने लिखित परीक्षा पास कर ली है उन्हें अब टाइपिंग टेस्ट के लिए देना होगा.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI