PSSSB Punjab Excise and Taxation Inspector Recruitment 2022: पंजाब (Punjab) के युवाओं के लिए रोजगार (Punjab Government Job) पाने का बढ़िया अवसर सामने आया है. पंजाब अधीनस्थ एवं सेवा चयन बोर्ड (PSSSB Recruitment 2022) ने एक्साइज और टैक्सेशन इंस्पेक्टर पदों (PSSSB Excise and Taxation Inspector Recruitment 2022) पर भर्तियां निकाली हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों (Punjab Sarkari Naukri) पर आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों, वे अंतिम तारीख के पहले ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए पीएसएसएसबी की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – sssb.punjab.gov.in इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (PSSSB Bharti 2022) के माध्यम से कुल 107 पदों पर भर्ती की जाएगी.


क्या है आवेदन की लास्ट डेट –


पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड (Punjab PSSSB Excise and Taxation Inspector Recruitment 2022) के इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 जून 2022 है. इस तारीख को शाम पांच बजे तक अप्लाई किया जा सकता है. वहीं इन पदों (PSSSB Punjab Jobs) के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 27 जून 2022 है.


कौन कर सकता है अप्लाई –


पीएसएसएसबी के इन पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स की डिग्री लिए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. इसके साथ ही उनके पास कम से कम 120 घंटे का पसर्नल कंप्यूटर के इस्तेमाल या ऑफिस प्रोडक्टिविटी एप्लीकेशंस में इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी जैसे विषय पर काम करने का अनुभव होना चाहिए.


जहां तक आयु सीमा की बात है इन पदों के लिए 18 से 37 साल के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. डिटेल्स देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.


आवेदन शुल्क कितना देना होगा –


जनरल कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए हैं. पीडब्ल्यूडी श्रेणी के लिए 500 रुपए और एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, एक्स सर्विसमैन के लिए शुल्क 250 रुपए तय किया गया है. डिटेल्स जानने के लिए इस नोटिस के लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


UGC NET 2021, 2022: यूजीसी ने NET परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट आगे बढ़ाई, अब इस तारीख तक करें अप्लाई 


JMI UPSC Coaching: जामिया ने फ्री UPSC कोचिंग के लिए आमंत्रित किए आवेदन, इस तारीख के पहले करें अप्लाई, जानें- कब होगी प्रवेश परीक्षा 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI