Punjab Sarkari Naukri: पंजाब में क्लर्क के पदों पर निकली बंपर भर्तियां, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन, भरे जाएंगे 1200 पद
Punjab Job Alert: पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन कमीशन ने क्लर्क के पदों पर बंपर भर्ती निकाली हैं. आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं.
Punjab PSSSB Recruitment 2022 for Clerk Posts: पंजाब (Punjab) में सरकारी नौकरी (Government Job) पाने का बढ़िया अवसर सामने आया है. पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने (PSSSB Jobs) क्लर्क के पदों पर बंपर भर्तियां (PSSSB Clerk Recruitment 2022) निकाली हैं. इन पदों पर आवदेन अभी शुरू नहीं हुए हैं. आवेदन शुरू होंगे 15 मई 2022 से. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (PSSSB Punjab Clerk Bharti 2022) के माध्यम से क्लर्क के कुल 1200 पदों पर भर्ती की जाएगी. बोर्ड (PSSSB) ने आवेदन की लास्ट डेट के बारे में अभी कोई जानकरी नहीं दी है. एप्लीकेशन केवल ऑनलाइन भरे जा सकते हैं, जिसके लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है – sssb.punjab.gov.in
वैकेंसी विवरण –
पीएसएसएसबी (PSSSB Clerk Naukriyan) में निकले क्लर्क पदों का विवरण इस प्रकार है. ये भी जान लें कि इन वैकेंसीज का डिटेल विवरण अभी अपलोड नहीं हुआ है. जल्दी ही डिटेल्स शेयर किए जाएंगे.
कुल पद – 1200
क्लर्क – 917 पद
क्लर्क लीगल - 283 पद
कौन कर सकता है अप्लाई –
पंजाब में निकले क्लर्क के इन पदों के लिए वे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिनके पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हो. जहां तक आयु सीमा की बात है इन पदों के लिए 18 से 37 साल के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. आरक्षित श्रेणी को नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
कैसे होगा चयन –
पीएसएसएसबी के क्लर्क पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट के आधार पर होगा. परीक्षा में 100 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न आएंगे और हर प्रश्न 1 अंक का होगा. निगेटिव मार्किंग भी है. पेपर हल करने के लिए 120 मिनट का समय दिया जाएगा और एग्जाम इंग्लिश और पंजाबी में होगा.
कितना देना होगा शुल्क –
पंजाब के क्लर्क पदों के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपए शुल्क देना होगा. जबकि एससी, बीसी और ईडब्ल्यूएस को 250 रुपए शुल्क जमा करना होगा. पीएच श्रेणी को 500 रुपए देने हैं.
यह भी पढ़ें: