Sarkari Naukri Alert: पंजाब में VDO पदों पर निकली बंपर भर्तियां, ये योग्यता रखने वाले कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई
PSSSB Recruitment 2022: पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने विलेज डेवलेपमेंट ऑर्गेनाइजर के 792 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेगदन आमंत्रित किए हैं. जानें डिटेल्स.
![Sarkari Naukri Alert: पंजाब में VDO पदों पर निकली बंपर भर्तियां, ये योग्यता रखने वाले कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई Punjab Sarkari Naukri PSSSB VDO Recruitment 2022 for 792 VDO Posts know details Sarkari Naukri Alert: पंजाब में VDO पदों पर निकली बंपर भर्तियां, ये योग्यता रखने वाले कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/24/8c11c524311bc7f803e6c9d333d0ab26_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PSSSB Punjab VDO Recruitment 2022: पंजाब (Punjab) के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी (Government Job) पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (PSSSB) ने बंपर भर्तियां (PSSSB VDO Recruitment 2022) निकाली हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (Punjab VDO Bharti 2022) के माध्यम से विलेज डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजर यानी वीडीओ (Punjab Village Development Organiser Jobs) के 792 पद भरे जाएंगे. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों (Punjab Sarkari Naukri) पर आवेदन करने की जरूरी योग्यता रखते हों, वे कुछ समय में एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होते ही अप्लाई कर पाएंगे. बता दें कि पीएसएसएसबी ने इस संबंध में अभी केवल शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है. डिटेल्ड नोटिस भी जल्द ही जारी किया जाएगा.
कौन कर सकेगा अप्लाई –
पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड के ग्राम विकास सेवक पदों (Punjab PSSSB VDO Bharti 2022) पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास ये योग्यता होनी चाहिए.
- कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो ये जरूरी है.
- साथ ही जरूरी है कि अभ्यर्थी ने कम से कम सेकेंड डिवीजन के साथ 12वीं पास की हो.
- इसके अलावा पंजाबी भाषा के साथ कैंडिडेट का दसवीं पास होना जरूरी है.
- अंतिम योग्यता है कि कैंडिडेट के पास कंप्यूटर एप्लीकेशन में एक साल का डिप्लोमा होना चाहिए.
इस वेबसाइट से पाएं जानकारी –
पीएसएसएसबी के इन पदों के संबंध में विस्तार से जानकारी पाने और आवेदन करने के लिए आपको पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसी पर विस्तृत सूचना भी जल्द ही प्रकाशित होगी. ऐसा करने के लिए पीएसएसएसबी की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – sssb.punjab.gov.in
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)