NHM Punjab Recruitment 2022 Application Process Begins: पंजाब (Punjab) के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी (Government Job) पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. यहां कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (Punjab CHO Recruitment 2022) समेत अन्य कई पदों पर भर्तियां (NHM Punjab Recruitment 2022) निकली हैं. वे कैंडिडट्स जो नेशनल हेल्थ मिशन के इन पदों (NHM Punjab Bharti 2022) पर आवेदन करना चाहते हों, वे एनएचएम पंजाब (Punjab Government Job) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों (Punjab Sarkari Naukri) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.


वैकेंसी विवरण –


एनएचएम पंजाब में निकले इन पदों का विवरण इस प्रकार है.


कुल पद – 779


सीएचओ पद – 350


फार्मासिस्ट पद – 109


क्लीनिक असिस्टेंट पद – 109


मेडिकल ऑफिसर पद – 231


जरूरी तारीखें –


ये भी जान लें कि इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. और इनके लिए अप्लाई करने और परीक्षा की तारीख अलग अलग है. सीएचओ पद पर आवेदन 12 जुलाई से शुरू हुए हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 25 जुलाई 2022 है. फार्मासिस्ट, मेडिकल ऑफिसर और क्लीनिक असिस्टेंट पदों पर आवेदन 11 जुलाई से शुरू हुए हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 20 जुलाई 2022 है.


किस दिन होगी परीक्षा –


सीएचओ पद की परीक्षा की तारीख - 07 अगस्त 2022


फार्मासिस्ट पद की परीक्षा की तारीख – 24 जुलाई  2022


क्लीनिक असिस्टेंट पद की परीक्षा की तारीख – 31 जुलाई 2022


मेडिकल ऑफिसर पद की परीक्षा की तारीख - 26 जुलाई 2022


कौन कर सकता है अप्लाई –


इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा पद के अनुसार अलग है. बेहतर होगा हर पद के विषय में डिटेल में जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. हर पद के लिए अलग-अलग नोटिस चेक किया जा सकता है.


ये रहा डायरेक्ट लिंक.


यह भी पढ़ें:


SSC Delhi Police Driver Bharti: एसएससी दिल्ली पुलिस ड्राइवर पदों पर शुरू हुई भर्ती, 1411 वैकेंसीज के लिए इस तारीख के पहले करें अप्लाई 


Uttarakhand Colleges: उत्तराखंड के गवर्नमेंट कॉलेजों में अब बायोमेट्रिक होगी हाजिरी, स्टूडेंट्स को लगना होगा अंगूठा 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI