NHM Punjab Recruitment 2022 Last Date To Apply Today: पंजाब (Punjab) में कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (Punjab CHO Recruitment 2022) समेत अन्य कई पदों पर कुछ समय पहले भर्तियां (NHM Punjab Recruitment 2022) निकली थी. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब इन पर (Punjab Government Job) अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. वे कैंडिडट्स जो नेशनल हेल्थ मिशन के इन पदों (NHM Punjab Bharti 2022) पर आवेदन करना चाहते हों और किसी वजह से ऐसा न कर पाएं हों, वे आज के आज अप्लाई कर दें. आवेदन एनएचएम पंजाब (Punjab Government Job) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर किया जा सकता है. इन पदों (Punjab Sarkari Naukri) के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आज यानी 20 जुलाई 2022 है.


वैकेंसी विवरण –


एनएचएम पंजाब में निकले इन पदों का विवरण इस प्रकार है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से फार्मासिस्ट, मेडिकल ऑफिसर और क्लीनिक असिस्टेंट जैसे पदों को भरा जाएगा.


कुल पद – 779


सीएचओ पद – 350


फार्मासिस्ट पद – 109


क्लीनिक असिस्टेंट पद – 109


मेडिकल ऑफिसर पद – 231


इन तारीखों पर होगा एग्जाम –


सीएचओ पद की परीक्षा की तारीख - 07 अगस्त 2022


फार्मासिस्ट पद की परीक्षा की तारीख – 24 जुलाई  2022


क्लीनिक असिस्टेंट पद की परीक्षा की तारीख – 31 जुलाई 2022


मेडिकल ऑफिसर पद की परीक्षा की तारीख - 26 जुलाई 2022


कौन है आवेदन के लिए योग्य –


इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा पद के अनुसार अलग है. बेहतर होगा हर पद के विषय में विस्तार से जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. नोटिस भी हर पद के लिए अलग-अलग चेक करना होगा. वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


DU Centenary Chance Exam: अधूरी डिग्री पूरी करने के लिए डीयू अक्टूबर महीने में आयोजित करेगा एग्जाम, इस सिलेबस से आएगा पेपर 


Delhi Police Jobs: दिल्ली पुलिस में निकले हेड कॉन्सटेबल के बंपर पदों पर आवेदन करने के बचे हैं इतने दिन, जल्द करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI