Punjab Police Sub Inspector Recruitment 2022: पंजाब पुलिस (Punjab Police) में सब इंस्पेक्टर के पदों (Punjab Police Sub Inspector Recruitment 2022) पर बंपर भर्ती निकली हैं. इन पदों (Punjab Police SI Bharti 2022) पर आवेदन के लिए एप्लीकेशन लिंक को फिर से एक्टिव कर दिया गया है. दरअसल ये भर्तियां पहले निकली थी और और एक बार फिर से कैंडिडेट्स को इन पदों (Punjab Government Job) के लिए अप्लाई करने का मौका दिया जा रहा है. इस बार ये सुविधा 09 अगस्त से फिर से खोली गई है और इस बार अप्लाई करने की लास्ट डेट 30 अगस्त 2022 है.
भरे जाएंगे इतने पद –
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (Punjab Police Sub Inspector Recruitment 2022) के माध्यम से कुल 560 पदों को भरा जाएगा. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे जिसके लिए कैंडिडेट्स को इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा – punjabpolice.gov.in इस भर्ती के द्वारा डिस्ट्रिक्ट पुलिस में सब- इंस्पेक्टर, आर्म्ड पुलिस, इनवेस्टीगेशन और इंटेलीजेंस कैडर में कैंडिडेट्स की भर्ती होगी.
देना होगा इतना शुल्क –
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1500 रुपए शुल्क देना होगा. जबकि एक्स सर्विसमैन को 750 रुपए शुल्क देना होगा. इसी प्रकार ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और पंजाब के बैकवर्ड क्लास के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 35 रुपए देने होंगे.
कौन कर सकता है अप्लाई –
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया होना जरूरी है. इसके साथ ही इंटेलीजेंस कैडर के लिए कैंडिडेट का ग्रेजुएशन के साथ ही आई टी में ओ लेवल सर्टिफिकेट या समकक्ष परीक्षा पास होना जरूरी है. आयु सीमा 18 से 28 साल तय की गई है.
कैसे होगा सेलेक्शन –
इन पदों पर कैंडिडेट्स का चयन कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम यानी सीबीटी परीक्षा, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (पीएमटी) और फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (पीएसटी) के माध्यम से होगा. इन भर्तियों से संबंधित नोटिस देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या इस लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI