Punjab PSSSB Clerk Result 2022 Declared: पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने पंजाब क्लर्क भर्ती परीक्षा 2022 (PSSSB Clerk Recruitment Exam 2022) के नतीजे (PSSSB Clerk Recuitment Exam Result 2022) जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने पीएसएसएसबी (Punjab Clerk Result 2022) का ये एग्जाम दिया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट (Punjab Sarkari Result 2022) चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड (Punjab Government Job) की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – sssb.punjab.gov.in यहां से पंजाब क्लर्क, क्लर्क आईटी और क्लर्क एकाउंट्स पदों का टाइपिंग टेस्ट का परिणाम देखा जा सकता है.


भरे जाएंगे इतने पद –


पीएसएसएसबी क्लर्क रिक्रूटमेंट परीक्षा 2022 के माध्यम से कुल 400 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए टाइपिंग टेस्ट का आयोजन 22 जुलाई से 26 जुलाई 2022 के बीच किया गया था, जिसके नतीजे अब प्रकाशित हुए हैं. इन पदों के लिए लिखित परीक्षा पिछले साल दिसंबर के महीने में आयोजित हुई थी जिसका रिजल्ट मई में घोषित हुआ था.


ऐसे चेक करें नतीजे –



  • रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ssb.punjab.gov.in पर.

  • यहां होमपेज पर Results नाम की टैब दी होगी. इस पर क्लिक करें.

  • अब आपको जिस पद के लिए हुई परीक्षा के नतीजे देखने हैं, उसके लिंक पर क्लिक करें. जैसे क्लर्क, क्लर्क आईटी, क्लर्क एकाउंट्स रिजल्ट आदि.

  • इतना करते ही रिजल्ट की पीडीएफ आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगी.

  • यहां से नतीजे चेक कर लें और चाहें तो प्रिंट निकालकर भी रख सकते हैं.


क्लर्क पदों के नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें. क्लर्क आईटी पदों के नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें. क्लर्क एकाउंट पदों के नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


Delhi Police Exam 2022: दिल्ली पुलिस हेड कॉन्सटेबल और ड्राइवर पदों के लिए इस तारीख को आयोजित होगा एग्जाम, SSC ने जारी किया शेड्यूल 


यूपी की इस यूनिवर्सिटी में 12 साल की उम्र में करें पढ़ाई, 8वीं पास ले सकते हैं एडमिशन, जानें – क्या है योजना 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI