Punjab Schools, Colleges Reopening Date: पंजाब के स्कूल और कॉलेज इस तारीख तक रहेंगे बंद, ऑनलाइन चलेंगी कक्षाएं, जानिए और क्या-क्या बंद रहेगा
Punjab School and Colleges Closed: राज्य में बढ़ते कोविड केसेस को देखते हुए पंजाब के स्कूल और कॉलेज कुछ और दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं. इस दौरान ऑनलाइन क्लासेस चलती रहेंगी.
![Punjab Schools, Colleges Reopening Date: पंजाब के स्कूल और कॉलेज इस तारीख तक रहेंगे बंद, ऑनलाइन चलेंगी कक्षाएं, जानिए और क्या-क्या बंद रहेगा Punjab School and colleges are closed till 8 february due to rise in corona cases know covid guidelines Punjab Schools, Colleges Reopening Date: पंजाब के स्कूल और कॉलेज इस तारीख तक रहेंगे बंद, ऑनलाइन चलेंगी कक्षाएं, जानिए और क्या-क्या बंद रहेगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/04/405c7b373045b05bcf7a610b723179c1_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देशभर में कोरोना केसेस में कमी आने से जहां स्कूल और कॉलेज खुल रहे हैं वहीं पंजाब में कोरोना की स्थिति को देखते हुए फिलहाल शैक्षिक संस्थाओं को कुछ और दिन बंद रखने का फैसला लिया गया है. राज्य सरकार ने हालात का जायजा लेकर बताया है कि पंजाब के स्कूल और कॉलेज 08 फरवरी 2022 तक बंद रहेंगे. इस आदेश के अंतर्गत स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, कोचिंग क्लासेस आदि सब कुछ बंद रहेगा.
राज्य में कोविड केसेस की संख्या बढ़ने से यहां के एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स जो पहले से बंद थे को फिलहाल कुछ दिन और बंद रखने का फैसला लिया गया है. हालांकि इस दौरान पहले की ही तरह ऑनलाइन क्लासेस चलती रहेंगी.
इन पर नहीं लागू होगा नियम –
जहां पंजाब सरकार का ये नियम सभी शैक्षिक संस्थानों पर लागू होता है वहीं कुछ एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स ऐसे भी हैं जहां ऑफलाइन कक्षाएं चलेंगी. ये हैं राज्य के मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज, यहां पर ऑफलाइन ही क्लासेस होंगी
फैसले से बढ़ी नाराजगी –
पंजाब सरकार का कहना है कि छात्रों की सुरक्षा के लिए ये फैसला लिया गया है लेकिन अभिभावकों से लेकर कई प्राइवेट स्कूल तक इस फैसले से नाखुश हैं. कई प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं और ये मांग कर रहे हैं कि अब अभिभावक और छात्र स्कूल खुलते देखने चाहते हैं.
पंजाब कोविड गाइडलाइंस –
पंजाब में लागू बाकी कोरोना गाइडलाइंस में मुख्य इस प्रकार हैं. यहां इनडोर में 500 लोगों की और आउटडोर में 1000 लोगों की गैदरिंग की आज्ञा है. हालांकि ये वेन्यू की कुल क्षमता के 50 प्रतिशत से अधिक नहीं होना चाहिए.
रात दस से सुबह पांच बजे तक गैरजरूरी चीजों की आवाजाही पर प्रतिबंध है. सभी मॉल, बार, सिनेमा हॉल, आदि 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)