Punjab Schools Reopening: पंजाब में आज से खुले स्कूल और कॉलेज, नई गाइडलाइंस भी जारी, जानें फिलहाल किस कक्षा के छात्रों को मिली है अनुमति
Punjab Schools and Colleges Reopening From Today: पंजाब के स्कूल और कॉलेज आज से फिर से खोल दिए गए हैं. अभी केवल इस कक्षा के छात्र आ सकते हैं स्कूल.
कोरोना केसेस में कमी आने के बाद देशभर में स्कूल और कॉलेज खोले जा रहे हैं. बहुत से राज्यों ने जहां एक फरवरी से स्कूल खोल दिए हैं, वहीं कई राज्यों जैसे दिल्ली, यूपी और बिहार ने आज से स्कूल खोले हैं. इसी क्रम में पंजाब का भी नाम शामिल हो गया है. आज से पंजाब के स्कूल और कॉलेज खोल दिए गए हैं यानी यहां ऑफलाइन क्लासेस शुरू कर दी गई हैं. हालांकि पंजाब में फिलहाल कक्षा 6 से ऊपर के छात्रों को ही स्कूल बुलाया जा रहा है. बाकी कक्षाओं में ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी.
यहां के कॉलेज, कोचिंग इंस्टीट्यूट्स आदि सभी शैक्षिक संस्थान खोल दिए गए हैं. सभी जगहों पर कोविड नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा. सरकार ने कोविड गाइडलाइंस में भी बदलाव करते हुए कुछ ढ़ील दी है.
इस तारीख तक बंद थे स्कूल-कॉलेज –
पंजाब सरकार ने पिछली घोषणा में 08 फरवरी तक के लिए स्कूल, कॉलेज और सभी शैक्षिक संस्थान बंद किए थे. सभी जगहों पर ऑफलाइन क्लासेस बंद थी केवल राज्य के मेडिकल और नर्सिंग कॉलेजों में ऑफलाइन क्लासेस चल रही थी.
कोविड गाइडलाइंस का करना होगा पालन –
छात्र ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों में से कोई भी माध्यम चुन सकते हैं क्योंकि दोनों प्रकार की कक्षाएं चलती रहेंगी. ऑफलाइन क्लासेस के दौरान सभी संस्थानों को सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर, मास्क और सेनिटाइजेशन जैसे सभी नियमों का ध्यान रखना होगा. इसके साथ ही 15 से 18 साल के छात्रों को वैक्सीन लगी हो ये देखना भी जरूरी है.
फैसले से बढ़ी थी नाराजगी –
पंजाब सरकार के इस फैसले से अभिभावकों से लेकर कई प्राइवेट स्कूल तक नाखुश थे. कई प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन विरोध प्रदर्शन भी कर रहे थे और उन्होंने ये भी कह दिया था कि आगामी चुनावों में वे अपना समर्थन नहीं देंगे.
यह भी पढ़ें: