Punjab School Closed: पंजाब में 20 जनवरी तक बंद रहेंगे 5वीं तक के स्कूल, भीषण ठंड की वजह से फैसला
Punjab School Closed News: पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशानुसार स्कूल बंद करने का निर्णय लिया गया है.
![Punjab School Closed: पंजाब में 20 जनवरी तक बंद रहेंगे 5वीं तक के स्कूल, भीषण ठंड की वजह से फैसला Punjab School Closed Classes up to std 5 in all schools remain suspended till 20th January due to cold wave conditions Punjab School Closed: पंजाब में 20 जनवरी तक बंद रहेंगे 5वीं तक के स्कूल, भीषण ठंड की वजह से फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/14/799770cbddb9519d59fc717aeb84367f1705242803566367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab: पंजाब में शीत लहर की वजह से सभी स्कूलों में कक्षा 5 तक की कक्षाएं 20 जनवरी तक बंद रहेंगी. वहीं 6 से 12 तक की कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेंगी. कड़ाके की सर्दी को देखते हुए पंजाब सरकार ने रविवार को सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूलों में सभी प्राथमिक कक्षाओं के लिए 20 जनवरी तक छुट्टियों की घोषणा की.
स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशानुसार यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी मिडिल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूल 15 जनवरी से नियमित रूप से सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगे. दो पालियों वाले स्कूलों का समय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा.
शीत लहर की चपेट में पंजाब
गैरतलब है कि रविवार को पंजाब और हरियाणा शीत लहर की चपेट में रहे, दोनों राज्यों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे चला गया. मौसम विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर जिले के बल्लोवाल सौंखरी में तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब और हरियाणा में कई स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा. दोनों राज्यों में कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से दो से चार डिग्री नीचे दर्ज किया गया.
दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ भी भीषण ठंड की चपेट में रही, जहां न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.7 डिग्री कम था. पंजाब में अमृतसर में न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि पटियाला और लुधियाना में न्यूनतम तापमान क्रमश: 3.4 और 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पठानकोट, बठिंडा, फरीदकोट और गुरदासपुर में न्यूनतम तापमान क्रमश: 6.2, 4.2, चार और 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- Punjab Crime News: सैलून मे बाल कटवा रहे सरपंच को बदमाशों ने मारी गोली, इलाज के दौरान मौत, CCTV में कैद हुई वारदात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)