Punjab School: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann)ने मंगलवार को घोषणा की कि कोहरे के कारण राज्य के सभी स्कूल 21 दिसंबर से एक महीने के लिए सुबह 10 बजे से खुलेंगे. सीएम भगवंत मान ने कहा कि स्कूलों में छुट्टी की समय पहले जैसा ही रहेगा. सीएम भगवंत मान ने ट्विटर पर ट्वीट कर कहा, "राज्य में घने कोहरे के कारण स्कूली विद्यार्थियों और शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी विद्यालयों का समय 21 दिसंबर से 21 जनवरी 2023 तक सुबह 10 बजे से होगा.
आपको बता दें कि फिलहाल पंजाब में स्कूल खुलने का समय सुबह नौ बजे से है और दोपहर तीन बजे विद्यालयों में छुट्टी होती है. इन दिनों राज्य के ज्यादातर हिस्सों में घना कोहरा देखा जा रहा है. पंजाब में मंगलवार सुबह घने कोहरे के कारण कई स्थानों पर दृश्यता घट गई. इस दौरान यातायात प्रभावित रहा. पंजाब के अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, हलवारा, आदमपुर, बठिंडा, मोहाली और रूपनगर सहित दोनों राज्यों के कई हिस्सों में कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम रही. सड़कों पर कम दृश्यता के कारण वाहनों की गति धीमी हो गई, कुछ वाहन चालकों ने हेडलाइट्स चालू कर दीं.
पंजाब में शीतलहर चलने की संभावना
पंजाब में बठिंडा सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अमृतसर में भी रात में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, लुधियाना में न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस, फिरोजपुर में 6.3 डिग्री सेल्सियस, पठानकोट में 5.8 डिग्री सेल्सियस, जबकि गुरदासपुर में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने कहा कि अगले चार-पांच दिनों में पंजाब में अलग-अलग स्थानों पर शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर की स्थिति रहने की संभावना है, जबकि अधिकांश स्थानों पर घने से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- Punjab News: लुधियाना में इस्पात कारखाने में फटा बॉयलर, दो मजदूरों की मौत