Punjab School News: पंजाब सहित उत्तर भारत कोहरा और ठंड की चपेट में है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक पंजाब कोहरा और ठंड से घिरे रहने की संभावना जताई है. प्रदेश में कड़ाके की ठंड और कोहरे को देखते हुए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने क्लास 10वीं तक के स्कलों में छुट्टी के आदेश दिए हैं. सीएम भगवंत मान ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट अपने एक संदेश में कहा कि पूरे पंजाब कड़ाके की ठंडक को देखते हुए क्लास 10वीं तक के सभी सरकारी स्कूल और निजी स्कूल 8 जनवरी से 14 जनवरी तक बंद रहेंगे.


मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक पंजाब के कई जिलों में कोहरे की घने परत छाये रहने की संभावना जताई है. प्रदेश के 13 जिलों में मंगलवार (9 जनवरी) तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. इस कड़कड़ाते ठंड और लो विजिबिलिटि को देखते हुए रविवार (7 जनवरी) को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रदेश के 10वीं तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 8 जनवरी से 14 जनवरी तक बंद करने का एलान किया है. हालांकि पंजाब के 11वीं और 12वीं के सभी स्कूलों में क्लास जारी रहेगी, इस दौरान स्कूलों में क्लास सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक चलेगी.


मौसम विभाग ने ठंड को लेकर दी चेतावनी
मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, मौसम विभाग ने राजधानी चंडीगढ़ में दिन के दौरान कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई है. चंडीगढ़ में रविवार (7 जनवरी) को अधिकतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्यसे पांच डिग्री सेल्सियस कम है. इस दौरान प्रदेश के कई अन्य जिलों पठानकोट, अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, बठिंडा, फरीदकोट और गुरदासपुर में ठंड का प्रकोप जारी है. ठंड के प्रकोप को देखते हुए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि ठंड की स्थिति को देखते हुए बुखार, फ्लू, जुकाम और नाक से खून आने जैसी बीमारियों की संभावना बढ़ जाती है, आमतौर पर अधिक समय तक ठंड में रहने पर इस तरह की मौसमी बीमारियों की संभावना बढ़ जाती है.


ये भी पढ़ें: 


Punjab News: पंजाब में एक दिन में रिकॉर्ड 31538 इंतकाल निपटाए, CM मान बोले- ‘अब 15 जनवरी को दोबारा लगेगा कैंप’