Punjab School News: पंजाब में समय से पहले शुरू होंगी गर्मी की छुट्टियां, जानें- किस वजह से लिया गया फैसला
Punjab Schools Summer Vacations: पंजाब सरकार ने वहां के स्कूलों में समय से पहले गर्मियों की छुट्टियां शुरू करने का फैसला किया है. जानिए किस वजह से जल्दी बंद करने पड़ेंगे स्कूल.
![Punjab School News: पंजाब में समय से पहले शुरू होंगी गर्मी की छुट्टियां, जानें- किस वजह से लिया गया फैसला Punjab School News Punjab Government Announces Early Summer Holidays Due to Scorching Heat Punjab School News: पंजाब में समय से पहले शुरू होंगी गर्मी की छुट्टियां, जानें- किस वजह से लिया गया फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/16/62cb688c1633843a87af6ff0e4dfcef1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab Government Announces Early Summer Vacations: पंजाब के स्कूलों (Punjab Schools) में समय से पहले गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी. राज्य सरकार (Punjab Government) ने तय समय से पहले ही स्कूल बंद करने का आदेश पारित कर दिया है. हाल ही में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) ने ये फैसला सुनाया. इसके पीछे वजह झुलसाने वाली गर्मी और तपती धूप है. इस समय देश भर में गर्मी का प्रकोप फैला है. पारा दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. इसी वजह से भगवंत मान सरकार (Punjab Sarkar) ने स्कूलों में जल्दी समर वैकेशन घोषित कर दी हैं. अब पंजाब के सभी स्कूलों में 14 मई से गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी.
ट्वीट करके दी जानकारी –
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) ने ट्विटर के माध्यम से ये आदेश पारित किया. उन्होंने पंजाबी में ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘अचानक भीषण गर्मी और हजारों अभिभावकों और शिक्षकों के सुझावों पर विचार करते हुए पंजाब के सभी स्कूलों में 14 मई से गर्मी की छुट्टी घोषित करने का निर्णय लिया गया है.’
पार पहुंचा 44 के पार –
बता दें कि भटिंडा में कल यानी शुक्रवार के दिन अधिकतम तापमन 44 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं पटियाला में 43.4 डिग्री, अमृतसर में 42.3, लुधियाना में 43.2 और जालंधर में 42.7 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. इस झुलसती गर्मी को देखते हुए स्कूल बंद करने का फैसला किया गया है.
इन राज्यों ने बंद कर दिए स्कूल –
गर्मी का आलम ये है कि ओडिशा और वेस्ट बंगाल जैसे कुछ राज्यों में अभी से स्कूल बंद करके समर वैकेशन घोषित कर दिए गए हैं. कई जगहों पर स्कूल की टाइमिंग बहुत कम कर दी गई है तो कई जगह स्कूल छोटे बच्चों के लिए बंद हैं. इसी क्रम में अब पंजाब का भी नाम शामिल हो गया है.
यह भी पढ़ें:
GUJCET 2022: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की आंसर-की जारी, जानिए - कब तक कर सकते हैं ऑब्जेक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)