Punjab School Recruitment 2021: पंजाब में मास्टर कैडेर के 598 पदों पर निकली है भर्ती, जानें कैसे करें अप्लाई
पंजाब के स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने मास्टर कैडर के 598 पदों पर कुछ समय पहले आवेदन मांगे थे. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि पास आ रही है, जल्द करें अप्लाई.
पंजाब स्कूल रिक्रूटमेंट 2021 के अंतर्गत मासटर कैडर के 598 पदों के लिए कुछ समय पहले आवेदन आमंत्रित किए गए थे. इच्छुक कैंडिडेट्स इन पदों के लिए जल्दी आवेदन कर दें क्योंकि अंतिम तिथि आने ही वाली है. नोटिस में दी जानकारी के अनुसार स्कूल डिपार्टमेंट ऑफ पंजाब के इन पदों पर आवेदन के लिए अंतिम तारीख 19 नवंबर 2021 है. यानी आवेदन के लिए केवल एक दिन का समय शेष है.
यहां ये भी बताना जरूरी हो जाता है कि पंजाब के स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट के इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, जिसका पता है – educationrecruitmentboard.com
इस बारे में विभाग ने ये भी साफ किया था कि ये रिक्रूटमेंट डोर टू डोर इम्प्लॉयमेंट स्कीम के अंतर्गत किया जा रहा है.
जरूरी तारीखें –
इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया काफी पहले शुरू हुई थी जिसके लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि आगे बढ़ती रही. कमीशन द्वारा दी जानकारी के अनुसार पहले इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर 2021 थी जिसे बढ़ाकर 19 नवंबर 2021 कर दिया गया है.
साल 2017 में ली गई टीईटी परीक्षा के रिजल्ट्स रिवाइज होने के कारण बहुत से कैंडिडेट्स इस रिक्रूटमेंट प्रक्रिया में भाग ले सकने के लिए योग्य हो गए. इसलिए इन कैंडिडेट्स को आवेदन की सुविधा देने के लिए अंतिम तारीख 19 नवंबर 2021 कर दी गई. हालांकि आवेदन से संबंधित बाकी नियम व शर्ते पुरानी ही हैं. आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: