Punjab Class 5 Results 2022: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने जारी किया पांचवीं कक्षा का रिजल्ट, 99.57 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने पास की परीक्षा
Punjab Class 5 Result 2022 Declared: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने पीएसईबी क्लास 5 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस वेबसाइट से ऐसे करें चेक.
PSEB Punjab Class 5 Result 2022 Declared: पंजाब बोर्ड (Punjab Results 2022) के क्लास 5वीं के नतीजे (Punjab Classs 5 Results 2022) घोषित कर दिए गए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस बार की पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड(PSEB) की पांचवीं की परीक्षा (PSEB Class 5 Results 2022) दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए पीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – pseb-ac.in बता दें कि नतीजे कल यानी 06 मई दिन शुक्रवार को घोषित हो गए थे लेकिन इन्हें ऑफीशियल वेबसाइट पर आज यानी 07 मई 2022 दिन शनिवार से देखा जा सकता है.
इतने छात्रों ने दी थी परीक्षा –
बता दें कि पीएसईबी पांचवी कक्षा की परीक्षा (PSEB Board Class 5 Exam 2022) में इस बार करीब 3.19 लाख कैंडिडेट्स ने भाग लिया था. इस साल का ओवर-ऑल पास परसनटेज 99.57 प्रतिशत रहा है. इस साल के नतीजे पिछले दो सालों की तुलना में कम अच्छे रहे हैं.
लड़कियों ने फिर मारी बाजी -
पंजाब बोर्ड पांचवी कक्षा में इस बार लड़कियों ने लड़कों से अच्छा प्रदर्शन किया है. लड़कियों का कुल पास प्रतिशत 99.63 गया है जबकि लड़कों का कुल पास प्रतिशत रहा 99.52. बता दें कि इस साल परीक्षाएं कोविड नियमों का ध्यान रखते हुए ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी.
ऐसे चेक करें रिजल्ट –
- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी pseb-ac.in पर.
- यहां होमपेज पर PSEB Class 5 Result नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
- इसके बाद जो विंडो खुले उस पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालें और सबमिट का बटन दबा दें.
- इतना करते ही रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
इस डायरेक्ट लिंक से देखें नतीजे.
यह भी पढ़ें: