Punjab Summer Vacation: मई के तीसरे हफ्ते में प्रचंड गर्मी का कहर बरकरार है. इसी बीच पंजाब में स्कूल की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है. भीषण गर्मी के बीच 21 मई से स्कूलों में समर वेकेशन का ऐलान किया गया है, जो 30 जून तक जारी रहेगी. मौसम विभाग द्वारा जारी गर्मी की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए और बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, पंजाब राज्य के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में 30 जून तक के लिए बंद कर दिया गया है. 


जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली और राजस्थान के कई हिस्सों में हीट वेव से लेकर भीषण हीट वेव चलने की आशंका जताई गई है. वहीं, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ के कुछ स्थानों में 23 मई 2024 को हीट वेव चलने का अनुमान है. 


 






पंजाब सरकार द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में जानकारी दी गई है कि इन छुट्टियों के दौरान विभाग के शैक्षणिक/गैर-शिक्षण संवर्ग के संबंधित अधिकारी/कर्मचारी निर्वाचन कर्तव्यों और निर्वाचन नियमों में निर्धारित कर्तव्यों का पालन सुनिश्चित करेंगे.


45 डिग्री के पार पहुंचा पंजाब का पारा
वहीं, आने वाले दिनों के लिए मौसम विभाग ने गर्मी का रेड अलर्ट जारी कर दिया है. इससे पहले बढ़ती गर्मी को देखते हुए पंजाब सरकार ने स्कूलों का समय बदला था. इस आदेश के बाद स्कूल सुबह 7.00 बजे से लेकर दोपहर 12.00 बजे तक संचालित किए जाते थे. अब मौसम विभाग के अलर्ट के बाद पंजाब में समर वोकेशन की घोषणा कर दी गई है. बता दें, पंजाब में तापमान 45 डिग्री से पार हो चुका है. 


यह भी पढ़ें: Punjab Lok Sabha Election 2024: 'पंजाब में 15 से 20 सालों में नहीं मिलेंगे पंजाबी', सुखपाल सिंह खैरा का बड़ा बयान