Punjab News: पंजाब सरकार की तरफ से एक बार फिर स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. बढ़ती ठंड और कोहरे को देखते हुए सरकार ने स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक कर दिया है. इससे पहले सर्दी के चलते स्कूलों की 24 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक छुट्टियां की गई थी. वहीं आज 1 जनवरी से फिर से स्कूल खुले है. तो नए समय के साथ स्कूल खोले गए है. पंजाब शिक्षा विभाग की तरफ से जारी आदेश के अनुसार अब 1 से 14 जनवरी तक सुबह 10 बजे स्कूल खुलेंगे.


शिक्षकों और अभिभावकों ने फैसले को ठहराया गलत
शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूलों का समय बदलने से शिक्षक और अभिभावक इस फैसले से खुश नहीं है. उन्होंने फैसले को गलत करार देते हुए कहा है कि एक तरफ मौसम विभाग ने आगे और सर्दी बढ़ने का अलर्ट जारी किया है. दूसरी तरफ सरकार छुट्टियां बढ़ाने की बजाय सिर्फ स्कूलों के समय में बदलाव कर रहा है.


पंजाब में सेवा केंद्रों का भी बदला समय
पंजाब में सेवा केंद्रों के समय में भी बदलाव किया गया है. 10 जनवरी तक सेवा केंद्रों का समय सुबह 9 बजकर 30 मिनट से 4 बजकर 30 मिनट तक कर दिया गया है. वहीं पंजाब में आंगनवाड़ी केंद्रों के समय में बदलाव किया गया है. नए समय के अनुसार आंगनवाड़ी केंद्र सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुलेंगे.


पंजाब में छाया घना कोहरा और ठंड
पंजाब में घना कोहरा छाया हुआ है. प्रदेश के 80 स्थानों पर लोग घने कोहरे और शीत लहर का सामना कर रहे है. सर्दी की वजह से ठिठुरन भी बढ़ती जा रही है. बढ़ती ठंड को लेकर मौसम विभाग ने लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है. वहीं ठंड की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. 


यह भी पढ़ें: Punjab: साल की आखिरी रात खौफनाक! जालंधर में एक ही परिवार के 5 लोगों ने की आत्महत्या, दामाद घर पहुंचा तो पता चली मौत की खबर