Punjab News: पंजाब की भगवंत मान सरकार की तरफ से प्रदेश में बढ़ती सर्दी और धुंध के चलते स्कूलों की छुट्टियां करने का फैसला किया है. राज्य के सभी सरकारी, प्राइवेट एडेड और मान्यता प्राप्त स्कूलों की 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक छुट्टियां रहने वाली है. शिक्षा सचिव कमल किशोर यादव की तरफ से इस संबंध में आदेश जारी किया है. इसी महीने पंजाब शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूलों के समय में भी बदलाव किया गया था.
पंजाब में बढ़ती सर्दी की वजह से स्कूलों की छुट्टियां करने का फैसला किया गया है. शिक्षा सचिव कमल किशोर यादव ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 24 से 31 दिसंबर तक स्कूलों की छुट्टियां रहने वाली हैं. गौरतलब है कि पंजाब में करीब 19 हजार सरकारी स्कूल है. इसके अलावा करीब 6 हजार निजी स्कूल है. इनमें करीब 40 लाख बच्चे पढ़ते हैं. इससे पहले तीन दिसंबर को स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया था. सर्दी की वजह से स्कूलों का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक का किया गया है. स्कूलों का समय बदलने का आदेश शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस की तरफ से जारी किया गया था.
पंजाब में लगातार बढ़ रही है सर्दी
पंजाब में शीतलहर की वजह से ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. गुरुवार को लुधियाना का न्यूनतम तापमान शिमला से भी नीचे चला गया. यहां 2.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. इसके अलावा जालंधर का न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस तो वहीं फरीदकोट का 4.2 और अमृतसर का न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश में धुंध को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. आज शुक्रवार और शनिवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. साथ ही आने वाले दिनों में सर्दी का प्रकोप भी बढ़ेंगा.