Punjab News: सिद्धू मूसेवाला के पिता को लेकर सुनील जाखड़ ने किया था ट्वीट, बढ़ाई गई PGI वार्ड की सुरक्षा
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकार सिंह को लेकर किए गए ट्वीट के बाद एसएसपी चंडीगढ़ ने पीजीआई वार्ड में चौबीसों घंटे गार्ड और पीसीआर तैनात किए हैं.
Sidhu Moose Wala: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता की तबीयत कुछ दिनों से ठीक नहीं है.16 सितंबर को सिद्धू मूसेवाला के पिता को पटियाला के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वहीं दो दिन पहले पी.जी.आई. में बीजेपी (BJP) नेता सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह से मुलाकात करने पहुंचे. सुनील जाखड़ ने ट्वीट कर कहा था कि "दिवंगत सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह से मुलाकात हुई जो पीजीआई चंडीगढ़ में हार्ट की प्रक्रिया के बाद ठीक हो रहे हैं. मैं परेशान हूं क्योंकि सिद्धू मूसेवाला के चाचा ने उनके वार्ड में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे अज्ञात लोगों का जिक्र किया है. @ssputchandigarh को सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए."
बढ़ाई गई सुरक्षा
वहीं जाखड़ के ट्वीट के कुछ देर बाद एसएसपी (यूटी) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने जाखड़ को जवाब दिया और कहा, चौबीसों घंटे गार्ड और पीसीआर तैनात किए गए हैं. हर आने-जाने वाले की जांच की जा रही है. एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि पीजीआई के उस हिस्से के आसपास कई पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है, जहां दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकार सिंह भर्ती हैं. हम बलकार सिंह से मिलने या उस वार्ड में जाने वाले लोगों के नाम, पते और पहचान पत्र की जांच कर रहे हैं जहां वर्तमान में बलकार सिंह भर्ती हैं.
Called upon Sr. Balkar Singh, father of late Sidhu Moosewala today,who is recovering well after a heart procedure at PGI Chandigarh.
— Sunil Jakhar (@sunilkjakhar) September 21, 2022
But I’m worried/alarmed as Sidhu Moosewala’s uncle mentioned unknown people trying to enter their ward. @ssputchandigarh must ensure security. pic.twitter.com/HDiAEUmx0p
कई बार मिली धमकी
बलकौर सिंह को उनके बेटे सिद्धू मूसेवाला की मौत से पहले और बाद में धमकियां मिली थी. इसके बाद पंजाब पुलिस ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई थी. पीजीआई से पहले बलकार सिंह को पहले पटियाला हार्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें 16 सितंबर को पीजीआईएमईआर में शिफ्ट किया गया था.