Punjab News: श्री अकाल तख्त साहिब के नए जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह (Raghbir Singh) ने गुरुवार को अपना पदभार संभाल लिया. इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु और सिख संगठनों के पदाधिकारी पहुंचे थे जिन्होंने नए जत्थेदार के रूप में रघबीर सिंह को पगड़ी पहनाकर रस्में पूरी कीं. इस दौरान शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के दाढ़ी वाले बयान पर पलटवार करते हुए AAP नेताओं को करारा जवाब दिया.


'पगड़ियां हैं लेकिन बाल नहीं'


एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कहा, 'आम आदमी पार्टी के जो विधायक घर-घर में गुरबानी पहुंचाने की बात करते हैं वे सही ढंग से संतों का नाम तक नहीं ले सकते. क्योंकि गुरबानी में संतों का नाम 'सत्कार' से लिया जाता है, लेकिन AAP नेता ऐसे बोलते हैं जैसे पहाड़ा पढ़ रहे हों. सुखबीर सिंह की दाढ़ी को लेकर भी कमेंट किया गया. मैं इसका निंदा करता हूं. विधानसभा में दाढ़ी खुली है, दाढ़ी बंद है बोलने वाले भी गुरुओं का निरादर कर रहे हैं. खुद वे बिना सिख सरूप के हैं. दाढ़ियां कटी हुई हैं. पगड़ियां पहन रखी हैं. लेकिन उनके नीचे बाल नहीं है. पद की मर्यादा रखते हुए विधानसभा में ऐसे शब्दों का प्रयोग करने से बचना चाहिए.'


सीएम मान ने दिया था ये बयान


दरअसल, गुरुद्वारा एक्ट में संशोधन पर बुलाए गए विशेष विधानसभा सत्र के दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा था, 'वह उन लोगों में से नहीं हैं जो मुसीबत आने पर या फिर चुनाव आने पर अपनी दाढ़ी खोल लेते हैं. जब सत्ता में होते हैं तो दाढ़ी को बांध लेते हैं. मुझे जहां भी कोई गुरुघर नजर आता है वहीं पर सिर झुक जाता है. मैं गुरुघर में भी जाता हूं तो साफ कहता हूं कि यहां पर कोई प्रोटोकॉल नहीं है. लाइन में लगकर माथा टेकूंगा. लेकिन जब बादलों का परिवार जाता है तो कीर्तन करने वाले भी प्रोटोकॉल तोड़कर हाथ जोड़ बाबू जी बाबू जी करने लगते हैं.' सीएम मान का ये बयान शिरोमणि अकाली दल के प्रधान और पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल को लेकर था. जिस के बाद से ही पंजाब में राजनीति गरमाई हुई है.


ये भी पढ़ें:- Delhi Mandawali Protest: मंदिर की ग्रिल तोड़ने पर सियासी घमासान, BJP प्रदेशाध्यक्ष बोले- ‘एक धर्म विशेष को खुश करने...'