एक्सप्लोरर
Advertisement
Punjab: पंजाब में 31 मार्च के बाद से इस योजना के तहत बेटियों को मिलेंगे 21 हजार, जानिए इनके बारे में यहां
पंजाब में 31 मार्च से बेटियों के लिए शगुन स्कीम और पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप शुरू हो जाएगी. इसकी घोषणा कैबिनेट मंत्री बलजीत कौर ने की है.
Punjab Scheme For Daughters: पंजाब (Punjab) में आम आदमी (Aam Aadmi Party) की सरकार का गठन हो चुका है और सीएम भगवंत मान सहित उनके मंत्रिमंडल में शामिल हुए मंत्रियों ने भी अपने-अपने विभाग का जिम्मा संभाल लिया है. वहीं पंजाब कैबिनेट में शामिल हुई एकमात्र महिला मंत्री डॉ बलजीत कौर (Dr. Baljit Kaur) ने सामाजिक न्याय और आधिकारिता और सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री पद की शपथ लेते ही बेटियों को तोहफा दिया है.
31 मार्च से बेटियों को मिलने लगेगा स्कीम और स्कॉलरशिप का लाभ
- दरअसल कैबिनेट मंत्री बलजीत कौर ने बेटियों के लिए स्कॉलरशिप और स्कीमों को तत्काल प्रभाव से लागू करने का ऐलान किया है. कौर के मुताबिक बेटियों को स्कॉलरशिप और स्कीमों का लाभ 31 मार्च से मिलना शुरू हो जाएगा.
- बता दें कि महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े कानूनों को और बेहतर तरीके से लागू करने की जरूरत पर बल देते हुए बलजीत कौर ने कहा कि पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप और शगुन स्कीम 31 मार्च तक लागू हो जाएगी.
- वहीं महिलाओं के वित्तीय सहायता मुहैया कराने के चुनावी वादे के संबंध में कौर ने कहा कि जलज ही इसे भी पूरा किया जाएगा.
क्य़ा है शगुन स्कीम
- पंजाब में बेटियों के लिए शुरू की गई शगुन स्कीम के तहत शादी योग्य लड़कियों के विवाह के लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. बता दे कि कम इनकम वाले परिवारों की बेटियों की शादी हेतु राज्य सरकार द्वारा शगुन स्कीम के तहत 15 से 21 हजार रुपये दिए जाते हैं.
क्या है पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम
- वहीं पंजाब में पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए किसी भी अल्पसंख्यक समुदाय के लड़के-लड़कियां आवेदन कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत जो लड़के और लड़कियां 10वीं पास कर चुके हैं और आगे की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहातया चाहते हैं उन्हें ये स्कॉलरशिप दी जाती है. हालांकि इस स्कॉलरशिप पाने के लिए परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से कम होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें
Punjab News: मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार भगवंत मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion