Yati Narsinghanand on Prophet Mohammed: उत्तर प्रदेश के डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद ने पैगंबर मोहम्मद को लेकर जो विवादित बयान दिया था, उससे माहौल गर्मा गया है. लगातार यति नरसिंहानंद पर एक के बाद एक एफआईआर दर्ज हो रही हैं और मुस्लिम समाज की ओर से उनकी आलोचना की जा रही है. इसी बीच पंजाब से लुधियाना मस्जिद के शाही इमाम मोहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने मुसलमानों को एक सलाह दी है.
शाही इमाम ने मुस्लिम समाज के लोगों को सीख दी है कि बुराई को खत्म करने के लिए बुराई को फैलाया नहीं जाता, बल्कि उसे रोका जाता है. इसलिए बेअदबी के जितने भी वीडियो वायरल हो रहे हैं, उन्हें शेयर करने के बजाय रिपोर्ट और डिलीट करें.
शाही इमाम की मुस्लिम समाज को सलाह
लुधियाना मस्जिद के शाही इमाम ने मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की है, "पैगंबर मोहम्मद की शान में बेअदबी करने वाले गुस्ताख का वीडियो अगर वायरल हो रहा है तो उसे कभी शेयर नहीं किया जाता, बल्कि रिपोर्ट करने के साथ ही वीडियो को डिलीट कर दिया जाता है. बुराई फैलाने से बुराई और फैलेगी, कम नहीं होगी. इसे अपने तक रोकना जरूरी है."
इसी के साथ शाही इमाम ने यति नरसिंहानंद का नाम लिए बगैर कहा, "पैगंबर मोहम्मद की बेअदबी करने वाला व्यक्ति बार-बार ऐसी गुस्ताखी करता आ रहा है. उसने जो हालिया बदतमीजी की है, उसे बहुत सारे मुसलमान सोशल मीडिया पर और ग्रुप में शेयर कर रहे हैं. जहां से भी वीडियो आ रही है, उस चैनल को ब्लॉक और रिपोर्ट करें. गुस्ताखी का मुकदमा दर्ज कराने के साथ-साथ उन सोशल मीडिया चैनलों के खिलाफ भी केस दर्ज करिए, जो ये वीडियो शेयर कर रहे हैं. ताकि ऐसी वीडियो को रोका जा सके."
डासना मंदिर के सामने भी हो चुका है प्रदर्शन
गौरतलब है कि गाजियाबाद के डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद अक्सर अपनी गलत बयानबाजी के चलते सुर्खियों में रहते हैं. हालिया दिनों में पैगंबर मोहम्मद पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी की वजह से उनके खिलाफ जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और मुस्लिम समाज यति नरसिंहानंद की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है. इतना ही नहीं, महंत के विरोध में डासना मंदिर के सामने भी लोग इकट्ठा हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Punjab: पंजाब के लुधियाना में बड़ा हादसा, पूजा पंडाल गिरने से दो की मौत, 15 घायल