Sudhir Suri Murder Case: पंजाब के अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की 4 नवंबर शुक्रवार के दिन दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की गई थी. इस घटना के बाद कई जगह प्रदर्शन हुआ था और परिजनों ने भी अंतिम संस्कार करने से मान कर दिया था. हालांकि फिर पुलिस के आश्वासन के बाद परिवार वालों ने आज रविवार को शिवसेना नेता का अंतिम संस्कार किया. इसी बीच अब एक खबर सामने आई है कि शिवसेना नेता के हत्याकांड के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है जो इस पूरे मामले की जांच करेगी. 


इस मामले को लेकर अमृतसर के पुलिस आयुक्त (CP) अरुण पाल सिंह ने बताया कि सूधीर सूरी हत्याकांड की संवेदनशीलता से देखते हुए हमने एसआईटी गठित की है. एसआईटी को निर्देश दिया है कि कानून के तहत जिन भी लोगों का नाम आएगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. आरोपी संदीप सोनी सोशल मीडिया से प्रभावित था और वहीं से वीडियो देखकर इसने इसको अंजाम दिया है. बता दें कि 4 नवंबर को अमृतसर के मजीठा रोड पर गोपाल मंदिर के बाहर प्रदर्शन के दौरान शिवसेना नेता पर फायरिंग हुई थी, इस हादसे में सुधीर सूरी को दो गोलियां लगीं.  


पुलिस ने आरोपी से लाइसेंसी हथियार किया बरामद


शिवसेना नेता पर सुधीर सूरी पर दो हमलावरों ने हमला किया था, इस हमले के बाद पुलिस ने एक आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि उसका एक साथी फरार हो गया, पुलिस ने हमलावर संदीप से लाइसेंसी हथियार भी बरामद किया. वहीं अदालत ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. इसके साथ ही शिवसेना नेता के घर के आसपास सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. बता दें कि शिवसेना नेता सुधीर सूरी का परिवार अंतिम संस्कार के लिए तैयार नहीं था लेकिन जब जिला प्रशासन ने परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और सुरक्षा देने का आश्वासन दिया तो इसके बाद परिवार सहमत हुआ. 


Sudhir Suri News: शिवसेना नेता सुधीर सूरी का कड़ी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार, भारी संख्या में रहे लोग मौजूद