Chandigarh Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के आखिरी व सातवें चरण में चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर 1 जून को मतदान होना है. गुरुवार शाम को चुनाव प्रचार खत्म हो गया. इसी बीच पंजाब के फेमस सिंगर बब्बू मान ने भी लोकसभा चुनाव के प्रचार में अपनी एंट्री दर्ज करवाई. दरअसल, बब्बू मान ने चंडीगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मनीष तिवारी के लिए वोट अपील की है.
जिसका एक वीडिया मनीष तिवारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें बब्बू मान कह रहे हैं निजी तौर पर मैं किसी से भी सियासी तल्ख नहीं रखता, लेकिन इस परिवार से मेरा पुराना नाता है बड़ा गहरा प्यार है, मैं परिवार के नाते इनके (मनीष तिवारी) के साथ हूं. वहीं इसके बाद मनीष तिवारी ने बब्बू का धन्यवाद करते हुए कहा कि मेरी उम्मीदवारी के लिए उनके बहुमूल्य समर्थन और प्रोत्साहन के लिए पंजाबी गायन आइकन बब्बू मान का आभारी हूं. हमारा जुड़ाव बहुत पुराना है और प्रोत्साहन के उनके शब्द मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं.
मनीष तिवारी ने संजय टंडन को दी चुनौती
चंडीगढ़ में पिछले 2 चुनाव से बीजेपी का कब्जा रहा है. लेकिन इस बार मुकाबला रोचक होता नजर आ रहा है. इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी और भारतीय जनता पार्टी से संजय टंडन मैदान में है. कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी की तरफ से बीजेपी उम्मीदवार संजय टंडन को खुली बहस की चुनौती दी गई है.
मनीष तिवारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो जारी कर कहा कि चंडीगढ़वासियों संसद का मुख्य मकसद देश के लिए कानून बनाना है. वहां पर संवेदनशील राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय मुद्दों पर बहस होती है. कभी-कभी स्थानीय मुद्दें उठाने का भी अवसर प्राप्त होता है. मैं अपने प्रतिद्वंद्वी बीजेपी उम्मीदवार संजय टंडन को सीधी चुनौती देता हूं कि वो किसी भी राष्ट्रीय, स्थानीय और अंतराष्ट्रीय मुद्दें के ऊपर किसी भी ऐसे मंच पर खुली बहस करें. जो मंच न कांग्रेस का हो, न आम आदमी पार्टी और न ही बीजेपी का हो उस मंच पर खुली बहस संजय टंडन से करने के लिए तैयार हूं.
यह भी पढ़ें: गर्मी के टॉर्चर के बीच हरियाणा में बादल होंगे मेहरबान, 6 जिलों में झमाझम बारिश के आसार, पंजाब में येलो अलर्ट