Punjab News: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद हाल ही में अपनी गोबर के उपलों के साथ वाली तस्वीर को लेकर काफी ट्रोल हुए थे. वहीं अब उनके गांव की कुछ और तस्वीरें सामने आई है. जिसमें वो अपनी बहन मालविका सूद के साथ ट्रेक्टर पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि ये तस्वीरें सोनू ने ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि –मेरा पंजाब.


टैक्टर पर बैठकर किसानों से मिलने पहुंचे सोनू


आपको बता दें कि सोनू सूद और उनकी बहन मालविका ट्रेक्टर पर बैठकर किसानों से मुलाकात करने के लिए मंडी में पहुंचे थे. जहां पहुंचकर उन्होंने किसानों से बात की और अपने विचार उनके साथ शेयर किए. किसानों से बात करते हुए सोनू ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की काफी तारीफ की. उन्होंने कहा कि सिद्धू ने बहुत अच्छा बयान दिया है कि पूरे हिंदुस्तान में जब भी टिकटें बांटी जाए तो कैपेबिल्टी के आधार पर बांटी जाए. क्योंकि सही इंसान ही बदलाव ला सकता है. वहीं सोशल मीडिया पर सोनू के इस कदम की तारीफ की जा रही है. फैन्स भी उनकी तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं.



नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया था बयान


बताते चलें कि पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने भी हाल ही में अपने बयान में कहा था कि जिस किसी उम्मीदवार को टिकट दी जाए तो वो सिर्फ और सिर्फ उसकी योग्यता के आधार पर ही दी जानी चाहिए. उन्होंने ये भी कहा था कि, इन विधानसभा चुनावों के दौरान मौजूदा कई विधायकों और मंत्रियों के पत्ते भी कट सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


Mathura News: इंतजार की घडि़यां खत्‍म, आज से मथुरा-वृंदावन की पटरी पर दौड़ेगी रेल बस


Noida Pollution: नोएडा में अगले आदेश तक स्कूल-कॉलेज बंद, दफ्तरों में 50 फीसदी कर्मचारी बुलाने का आदेश