Punjab News: तंजानिया में भारत के उच्चायुक्त ने मंगलवार को ट्वीटर पर जानकारी दी कि पंजाब पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत की चोटी पर भारत का तिरंगा फहराया है. तंजानिया में अफ्रीकी महाद्वीप के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट किलिमंजारो की ऊंचाई 5,895 मीटर है. पुलिस अधीक्षक गुरजोत सिंह कलेर ने बताया कि वे दो अन्य पर्वतारोहियों के साथ अपने पहले प्रयास में 15 अगस्त को चोटी पर पहुंच गये थे. उनकी उपलब्धि आजादी का अमृत महोत्सव के साथ हुई, जो भारत सरकार की आजादी के 75 साल का जश्न मनाने के लिए एक पहल है.
सर्वश्रेष्ठ पर्वतारोही के पुरस्कार से सम्मानित
आगे उन्होंने बताया कि मारंगु मार्ग 1 दो अन्य पर्वतारोहियों के साथ अन्य सभी सात मार्गों की तरह काफी कठिन है. इसे कोका कोला मार्ग के रूप में भी जाना जाता है. यह शिखर सम्मेलन करने के लिए दुनिया के प्रमुख पर्वतारोहियों में लोकप्रिय है. इससे पहले कलेर ने हिमालय में माछाधार श्रेणी के माउंट हुरो की चढ़ाई की थी. वह एक प्रशिक्षित पर्वतारोही हैं और उन्हें उनके बुनियादी पर्वतारोहण के दौरान 2018 में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (एनआईएम) द्वारा सर्वश्रेष्ठ पर्वतारोही के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
मौसम के कारण चढ़ाई में दिक्कत
पुलिस अधिकारी ने कहा कि चट्टानों के उबड़-खाबड़ इलाके और प्रतिकूल मौसम के कारण गिलमैन पॉइंट को पार करना सबसे कठिन था. मारंगु गेट से मंडला हट तक और फिर मंडला हट से होरोम्बो हट से किबो हट तक अभियान शुरू किया. किबो हट से गिलमैन पॉइंट तक सबसे कठिन रास्ता था. स्टेला पॉइंट और अंत में उहुरू पीक, माउंट किलिमंजारो का शीर्ष बिंदु 5,895 पर मीटर पर पहुंचे. मौसम के कारण कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. किबो हट से गिलमैन पॉइंट तक चढ़ने में दिक्कत हुई. तेज हवा और सर्द मौसम के कारण रात 12 बजे से चढ़ाई शुरू हुई और चोटी पर चढ़ने में तीन दिन का समय लगा.
ये भी पढ़ें-