पंजाब: शीतल अंगुराल को बड़ा झटका, वोटिंग से पहले AAP छोड़ बीजेपी में हुए थे शामिल
Punjab News: शीतल अंगुराल ने 1 जून को विधानसभा अध्यक्ष को चिट्ठी लिखकर कहा था कि वे अपना इस्तीफा वापस ले रहे हैं. इस बीच उनका इस्तीफा स्पीकर ने स्वीकार कर लिया है.
Sheetal Angural Resignation: पंजाब के जालंधर वेस्ट से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक शीतल अंगुराल का इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष ने मंजूर कर लिया है. इस्तीफा 30 मई को मंजूर हुआ है. अंगुराल लोकसभा चुनावों के दौरान बीजेपी में शामिल हुए थे और विधायक पद से इस्तीफा दिया था. हालांकि अंगुराल ने 1 जून को विधानसभा अध्यक्ष को चिट्ठी लिखकर कहा था कि वे अपना इस्तीफा वापस ले रहे हैं.
जालंधर पश्चिम से विधायक अंगुराल ने AAP के ही सुशील रिंकू के साथ बीजेपी में शामिल होने के एक दिन बाद 28 मार्च को विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेज दिया था. रिंकू लोकसभा चुनाव में जालंधर लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं.
अधिकारी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह सांधवान ने 30 मई को उनका इस्तीफा स्वीकार किया और 31 मई को इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई.
BJP की बढ़ सकती है टेंशन? पंजाब-हरियाणा में तमाम दावों से अलग इस एग्जिट पोल का दावा