Gurmeet Singh Meet Hayer Spoke Arshdeep Singh Mother: एशिया कप (Asia Cup) 2022 के सुपर 4 मुकाबले में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) से एक कैच छूट गया. इस कैच के छूटने के बाद अर्शदीप को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. इसी बीच पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर (Gurmeet Singh Meet Hayer) ने अर्शदीप की मां से फोन पर बात की है. कैबिनेट मंत्री ने अर्शदीप की मां बलजीत कौर से बात करते हुए कहा कि पूरा देश अर्शदीप के साथ है. जब वो वापस लौटेंगे तो मैं आपके साथ उन्हें रिसीव करने जाऊंगा और उनका ढोल-नगाड़े के साथ स्वागत करेंगे वो फाइनल जीत कर आएंगे.


इससे पहले कैबिनेट मंत्री मीत हेयर ने अर्शदीप सिंह का सपोर्ट में ट्वीट कर लिखा-'खेल में जीत या हार मिलती है, अर्शदीप सिंह आगला स्टार है. जिन्होंने कम समय में जगह बनाई है, पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. अर्शदीप देश का भविष्य हैं, युवाओं के लिए प्रेरणा है और खेलों में नफरत का कोई स्थान नहीं है. बता दें कि रविवार को हुए भारत पाकिस्तान के मुकाबले में अर्शदीप ने 18वें ओवर में पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली का कैच छोड़ दिया था. इस कैच को छोड़ने को लेकर अर्शदीप को लगातार ट्रोल किया जा रहा है. हालांकि कई खिलाड़ी भी उनके सपोर्ट में आए हैं. 



वहीं अर्शदीप के सपोर्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने ट्वीट किए हैं. दुबई के मैदान पर हुए भारत पाकिस्तान के मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को पांच विकेट से हराया है. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खोते हुए 181 रन बनाए. इसके बाद मैदान पर उतरी पाकिस्तान की टीम ने 19.5 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान ने 71 रन और मोहम्मद नवाज ने 42 रन की शानदार पारी खेली.


Ambala: अंबाला में आर्मी ट्रक की चपेट में आए 12वीं कक्षा के दो छात्र, दर्दनाक हादसे में एक की मौत


Mohali News: मोहाली में झूला टूटने पर मेले के आयोजकों और मालिकों पर एफआईआर, गिरफ्तार से बचने को फरार हैं आरोपी