Panjab News: सरकार की ओर से बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी निकल कर सामने आई है. तैयारी कर रहे युवाओं का अब इंतजार हुआ दूर पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विसेस सिलेक्शन बोर्ड ने वेटनरी इंस्पेक्टर के 644 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गयी है. उम्मीदवारो का चयन लिखित परीक्षा तथा इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.


चयनित उम्मीदवारों को तय नियमों के अनुरूप प्रति माह वेतन दिया जाएगा. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रुप में 1000 रु देने होंगे. योग्य उम्मीदवारों से 27 मार्च 2023 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे है.


क्या रहेगी शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा


उम्मीदवार के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के साथ आयु सीमा भी तय की गई है. किसी भी विश्वविद्यालय या मान्यता प्राप्त संस्थान से संबधित विषय में ग्रेजुएशन या पोस्टग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर लिया हो. साथ ही सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जबकि अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छुट दी जाएगी.


क्या रहेगी चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, वेतन मान


हमेशा के तरह इस बार भी योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा तथा इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रुप में 1000 रुपये देना होगा. चयनित उम्मीदवारों को तय नियमों के अनुरूप प्रति माह वेतन दिया जाएगा.


इच्छुक उम्मीदवार कैसे करें आवेदन


इन पदों पर काम करने के इच्छुक उम्मीदवार आखिरी तारीख 27 मार्च से पहले आफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. विस्तृत जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है. और अधिक जानकारी के लिए सरकारी वेबसाइट https://sssb.punjab.gov.in/ पर जा कर भी देख सकते हैं.


ये भी पढ़ें-Amrit Pal Singh LIVE Updates: पंजाब पुलिस को मिली अमृतपाल सिंह की लोकेशन, किसी भी वक्त हो सकती है गिरफ्तारी, चाचा को भेजा गया डिब्रूगढ़