PSPCL Recruitment 2021: पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में निकली बंपर भर्तियां, 600 लाइनमैन पदों के लिए इस तारीख के पहले करें अप्लाई
पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में पीएसपीसीएल अपरेंटिस रिक्रूटमेंट 2021 के अंतर्गत लाइनमैन के 600 पदों पर भर्तियां निकली हैं. जानते हैं आवेदन से जुड़ी अहम जानकारियां.
पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में लाइनमैन के 600 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. ये भर्तियां पीएसपीसीएल अपरेंटिस रिक्रूटमेंट 2021 के अंतर्गत की जाएंगी. लाइनमैन की अपरेंटिस ट्रेनिंग के लिए आधिकारिक नोटिस जारी किया गया है. इस नोटिस को देखने और आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – pspcl.in
महत्वपूर्ण तारीखें –
यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के लाइनमैन पदों पर आवेदन आरंभ हो चुके हैं. पीएसपीसीएल के इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 नवंबर 2021 से शुरू हुई थी. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 दिसंबर 2021 है. अंतिम तिथि के पहले अप्लाई कर दें अन्यथा आवेदन स्वीकार नहीं होंगे.
ऐसे करें अप्लाई –
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी pspcl.in पर.
- यहां होमपेज पर एक नोटीफिकेशन दिया होगा जिस पर लिखा होगा, ‘Apprenticeship Training of Lineman Session 2021’.
- इस लिंक पर क्लिक करें. इस पर क्लिक करते ही एक नई विंडो खुल जाएगी.
- अब कैंडिडेट्स New Registration Tab पर क्लिक करें. ऐसा करने पर भी एक नई विंडो खुल जाएगी.
- इस बात का ध्यान रखें कि कैंडिडेट्स को पहले खुद को रजिस्टर कराना है फिर आवेदन करना है.
- रजिस्ट्रेशन के लिए नाम, आधार नंबर और मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ेगी.
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन कर दें भविष्य के लिए एक प्रिंट निकालकर जरूर रख लें.
- कैंडिडेट्स आवेदन से पहले पीएसपीसीएल द्वारा जारी नोटीफिकेशन ठीक से देख लें उसके बाद ही अप्लाई करें.
यह भी पढ़ें: